बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया। उनके अवतार और फैशन सेंस ने तो ग्लोबल फैशन और एंटरटेनमेंट जगत में तहलका मचा दिया है। उनके ऑल-ब्लैक सब्यसाची लुक ने जहां फैशन फैंस को काफी पसंद आया, वहीं हॉलीवुड की मशहूर रियलिटी स्टार ख्लोए कार्दशियन भी उनके इस अंदाज की दीवानी हो गईं। ख्लोए द्वारा सोशल मीडिया पर शाहरुख की तारीफ में किए गए पोस्ट्स अब वायरल हो रहे हैं और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
मेट गाला में डेब्यू पर क्या बोलें शाहरुख खान?
शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू पर बात करते हुए अपने अनुभव को शेयर किया। इस मौके पर वोग से बातचीत करते हुए शाहरुख ने कहा, “मैं बहुत नर्वस और उत्साहित हूं। सब्यसाची मुखर्जी ने मुझे यहां आने के लिए राजी किया। मैंने ज्यादा रेड कार्पेट नहीं किए हैं, मैं बहुत शर्मीला हूं। मेरे लिए यह पहली बार है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके बच्चे मेट गाला को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं।
ख्लोए कार्दशियन ने की तारीफ
शाहरुख के इस लुक पर अमेरिकी रियलिटी शो स्टार ख्लोए कार्दशियन फिदा हो गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज और स्नैपचैट पर शाहरुख की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने एक्टर के तारीफों के पुला बांध दिए। ख्लोए ने कैप्शन में लिखा, “मुझे मेट में किंग खान को देखकर बहुत अच्छा लगा। वह इसमें शामिल होने वाले पहले पुरुष बॉलीवुड एक्टर हैं। मैंने पहली बार उनके बारे में तब जाना जब मैं पिछले साल किम के साथ भारत आई थी।”
उन्होंने बस एक ही पोस्ट नहीं लिका बल्कि दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “वह अद्भुत लग रहे थे और यह देखना बहुत अच्छा है कि कैसे प्रतिभाशाली डिजाइनरों ने इवेंट की थीम के साथ अपनी संस्कृति और फैशन को जोड़ा।”
सब्यसाची के डिजाइन की तारीफ
ख्लोए ने खासतौर पर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के काम की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, “भारतीय मेन्सवियर के डिजाइनों को बहुत खूबसूरती से उनके लुक में शामिल किया गया है।” इसके अलावा उन्होंने शाहरुख के चंकी ‘K’ नेकलेस की तारीफ करते हुए लिखा, “और निश्चित रूप से मैं ‘K’ नेकलेस की भी फैंस हूं, किंग खान।”
यह भी पढे़ं: Box Office Collection: ‘Raid 2’ की 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, ‘द भूतनी’ पिछड़ी
सोशल मीडिया वायरल हो रहा कार्दशियन का पोस्ट
हालांकि ये स्टोरीज अब ख्लोए के स्नैपचैट या इंस्टाग्राम से 24 घंटे के बाद से हट चुकी हैं। लेकिन उनके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। फैंस इसे शाहरुख खान के ग्लोबल फैनबेस के विस्तार के रूप में देख रहे हैं और इस बात का जश्न मना रहे हैं कि अब उन्हें कार्दशियन फैमिली में भी एक बड़ी फैंन मिल गई है।
यह भी पढे़ं: Shreya Ghoshal का बड़ा फैसला, India Pakistan Conflict के बीच रद्द किया कॉन्सर्ट