Saturday, 30 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कहां गईं मशहूर किशोर कुमार की पोती? खानदान की परंपरा से अलग कर रही हैं ये काम

Kishore Kumar Granddaughter Vrinda Ganguly: हिन्दी सिनेमा में एक्टिंग और सिंगिंग का महान योगदान देने वाले किशोर कुमार की लाडली पोती खानदान की परंपरा से अलग अपना काम कर रही हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर वृंदा गांगुली कहां है और क्या कर रही हैं।

Kishore Kumar's granddaughter Vrinda Ganguly

Kishore Kumar’s granddaughter Vrinda Ganguly: सिनेमा जगत में काफी तेजी से बदलाव होता है; हर एक नई फिल्म के साथ एक नई हस्ती का जन्म होता है। इसमें से कुछ हस्तियां समय के साथ और ज्यादा चमकती हैं, तो वहीं कुछ गुमनाम हो जाती हैं। लेकिन कई सितारे ऐसे होते हैं जिनकी चमक कभी कम नहीं होती है; ऐसे सितारों की लिस्ट में सबसे ऊपर किशोर कुमार का नाम है। हिन्दी सिनेमा को उनकी एक्टिंग और गायिकी के बिना सोचा भी नहीं जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज किशोर कुमार की लाडली पोती वृंदा गांगुली ने खानदान की परंपरा से अलग अपना काम कर रही हैं? चलिए जानते हैं कि आखिर वृंदा गांगुली कहां है और क्या कर रही हैं।

किशोर कुमार की लाडली पोती

जहां किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने परिवार की संगीत परंपरा को आगे बढ़ाया था, वहीं, उनके बाद वाली पीढ़ी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। अमित कुमार की वृंदा और मुक्तिका दो बेटियां हैं। जहां उनकी छोटी बेटी मुक्तिका ने संगीत को अपना करियर चुनकर खानदान की संगीत विरासत को आगे बढ़ाया है, वहीं, उनकी बड़ी बेटी वृंदा ने खानदान की परंपरा से हटकर एक अलग रास्ता चुना। वृंदा एक फेमस स्पिरिचुअल गाइड और टैरो एक्सपर्ट हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Kumar (@amit.kumar.ganguly)

परिवार की परंपरा

अपने परिवार की परंपरा से हटकर वृंदा ने टैरो कार्ड रीडर, स्पिरिचुअल गाइड, और मेंटल थेरेपिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है। उनका VriEvolution नाम से एक YouTube चैनल भी है, जिसमें वह जिंदगी के उद्देश्य से लेकर प्यार, फाइनेंस, और मेनटल हेल्थ से जुड़े मामलों पर अपनी जानकारी को शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें: इस एक्टर ने 7 महीने में कमाए 110 करोड़, बिना एक्टिंग के हुआ 90% का मुनाफा

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स

उनके इस YouTube चैनल पर उनके 3,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 6 हजार और फेसबुक पर 5 हजार फॉलोवर्स हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वृंदा को एक्टिंग का भी एक्सपिरियंस है।

First published on: Aug 05, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.