TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Box office collection day 2: ‘मालिक’ ने दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई, जानें ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का कैसा रहा हाल?

'मालिक' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। राजकुमार राव की यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' को कड़ी टक्कर दे रही है।आइए जानते है दोनों फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की।

Photo Credit- Social Media

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से काफी आगे निकल गई है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन इसने 3.75 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मिक्स रिव्यू मिले हैं। फिल्म दर्शकों से खास कनेक्शन नहीं बना पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। पहले दिन दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 30 लाख रहा। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

‘मालिक’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

शनिवार को सिनेमाघरों में ‘मालिक’ की दर्शकों की औसत मौजूदगी करीब 14.16% रही। सुबह के शो में 6.40%, दोपहर में 16.95% और शाम को 19.14% लोग फिल्म देखने पहुंचे। सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.45 करोड़ की कमाई की।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sacnilk.com के मुताबिक, शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म भारत में ₹50 लाख भी कमा नहीं पाई। पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने ₹30 लाख कमाए। दूसरे दिन थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन फिल्म अब तक ₹1 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी। दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 43 लाख का कलेक्शन कर पाई।शनिवार को फिल्म की थिएटर में उपस्थिति भी कम रही। फिल्म की ऑक्यूपेंसी सुबह 7.52%, दोपहर 15.60%, शाम 14.72%, रात 23.14% रही।

शनाया कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। वो पहले ‘बेधड़क’ फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन वह फिल्म ठप हो गई।अब उन्होंने ‘आंखों की गुस्ताखिययां’ से अपने करियर की शुरुआत की है।

फिल्मों के बारे में

फिल्मों की बात करें तो ‘मालिक’ में राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

दूसरी ओर, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भावनाओं, रोमांस और मुख्य किरदारों के बीच के रिश्तों पर आधारित है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है और इसका संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें- ‘सेलिब्रिटीज में ऐसी आदतें…’, Shefali Jariwala की मौत से पहले सप्लीमेंट्स लेने पर Mini Mathur ने दिया रिएक्शन

 

 

 

 

First published on: Jul 13, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.