Malaika Arora Advice To Married Women: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है और उसके बाद से लगातार वो चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच अब मलाइका ने शादीशुदा महिलाओं या शादी की प्लानिंग बना रही लड़कियों को एक स्पेशल एडवाइस दी है। आइए बताते हैं कि मलाइका ने औरतों को क्या खास सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: Baby John Advance Booking: क्या Jawan का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी एटली की नई मूवी?
शादीशुदा औरतों को मलाइका की सलाह
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से सवाल पूछा गया कि वो शादीशुदा महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘इंडिपेंडेंट रहो। जो तेरा है वो तेरा है, जो मेरा है वो मेरा है। मेरा मतलब है, जब आप शादी करते हैं या आप किसी के साथ होते हैं, तो आप ऐसे हालात बनाने की कोशिश करते हैं, जिसमें आप सब कुछ एक करना चाहते हैं। मगर मुझे लगता है कि आपकी अपनी पहचान होना बहुत जरूरी है।’
बैंक अकाउंट पर क्या बोलीं मलाइका
कर्ली टेल्स से बात करे हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि आप दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पूरी पहचान छोड़ दें और किसी और की पहचान अपना लें। वैसे भी आप किसी और का सरनेम अपना रहे हैं, है न? इसलिए मेरा मानना है कि कम से कम आप अपने बैंक अकाउंट को तो बचाकर रख सकते हैं।’
अर्जुन-मलाइका हुए अलग
अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा लंबे समय तक अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। मगर दीवाली पर अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने ऐलान किया था कि वो सिंगल है। अर्जुन ने कुछ इस तरह से अपने और मलाइका के ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि की थी। ब्रेकअप के बाद मलाइका ने मुंबई में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है, जिसे वो अपने बेटे के साथ चला रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन, Rajat Dalal को तगड़ा झटका तय