Mahashivratri 2025: पूरी दुनिया में आज सभी शिवभक्त महाशिवरात्री 2025 मना रहे हैं, जिसे शिव-पावर्ती के अटूट प्रेम को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है। महादेव की जब-जब बात आती है, तो कुछ चेहरे हमारी आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें हमने भगवान शिव के रूप में छोटे पर्दे पर देखा है। बॉलीवुड में तो अक्षय कुमार को सबने महादेव के किरदार में देखा औप पसंद किया है। मगर टीवी की दुनिया में भी ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं, जो महादेव के किरदार से रातोंरात फेमस हुए हैं। कुछ स्टार्स तो किरदार में इस कदर हिट बैठे थे कि उनको आज भी फैंस उनके कैरेक्टर के नाम से ही पुकारते हैं।
मोहित रैना
जब बात महादेव की हो, तो सबसे पहला नाम मोहित रैना का ही दिमाग में आता है। शिव के रोल में सबसे ज्यादा मोहित रैना ही जचे हैं और आज भी लोग उनकी फैन है। ‘देवों के देव महादेव’ में मोहित रैना ने जिस तरह से पर्दे पर भगवान शिव के किरदार को उतारा था, उसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। साल 2011 से 2014 तक यह सीरियल टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और अब भी लोग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Jiohotstar पर देखते हैं। मोहित रैना को इस किरदार से खास पहचान मिली थी और अब वो फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर रहे हैं।
सौरभ राज जैन
सौरभ राज जैन को लोग भगवान कृष्ण के तौर पर तो जानते ही है, लेकिन उन्होंने ‘महाकाली – अंत ही आरंभ है’ में भगवान शिव का भी किरदार उतनी ही सुंदरता के साथ किया था। सौरभ राज जैन को लोगों ने शिव के रोल में लोगों ने पसंद किया था और इस शो के जरिए सौरभ घर-घर में मशहूर हो गए थे। सौरभ राज जैन टीवी का सबसे चर्चित चेहरा है और खासतौर पर इस तरह के पौराणिक किरदारों को निभाने के लिए जाने जाते हैं।
अमित मेहरा
टेलीविजन एक्टर अमित मेहरा भी भगवान शिव बनकर टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम बन गए थे। अमित मेहरा ने सीरियल ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में शिव का रोल प्ले किया था। महादेव के किरदार में अमित काफी कूल लगे थे और लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा था।
तरुण खन्ना
मोहित रैना और सौरभ राज जैन के अलावा महादेव बनकर टीवी की दुनिया में पॉपुलर होने वाले एक्टर तरुण खन्ना हैं, जिन्हें लोगों ने शिव के रोल में पसंद किया है। कम ही ऐसे स्टार्स होते हैं, जिन्हें लोग अपनाते हैं। खासतौर पर महादेव जैसे किरदार के लिए में किसी एक्टर को पसंद करना बड़ी बात होती है। तरुण खन्ना ने एक नहीं बल्कि कई टीवी शोज में भगवान शिव का रोल प्ले किया है और हर बार उनको उनता ही प्यार लोगों ने दिया है। देवी आदि पराशक्ति, कर्मफल दाता शनि और राधा कृष्ण: पुनर्मिलन जैसे शोज में ऑनस्क्रीन शिव बनकर तरुण खन्ना नजर आए हैं।
समर जय सिंह
‘ओम नमः शिवाय’ शो डीडी नेशनल पर आता था, जिसमें एक्टर समर जय सिंह ने महादेव का किरदार स्क्रीन पर उतारा था। शिव के रोल में गुस्सा और मासूमियत दोनों की इमोशन्स को पर्दे पर समर जय सिंह ने बेहतरीन तरीके से निभाया था, जिसकी वजह से लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए थे। अब भी इस सीरियल को फैंस YouTube पर देखते हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, इस टॉप कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!