Madhuri Dixit Inside Story: 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस का नाम जब भी आता है, तो उसमें माधुरी दीक्षित का होना लाजिमी है। उन्होंने न सिर्फ उस दशक में शानदार फिल्में देकर अपने फैंस का दिल धड़काया बल्कि आज भी अपनी अदाओं और एक्टिंग के हुनर से फैंस का दिल जीत लेती हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि माधुरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा हुआ है। दरअसल, माधुरी ने अपने शुरुआती करियर में बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्में करती रहीं। यही वजह थी कि वह उस दौर की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बन गईं।
इस फिल्म से किया था डेब्यू
माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में की थी और उनकी पहली फिल्म ‘अबोध’ थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद 1985 में उन्हें एक्ट्रेस ने ‘आवारा बाप’ की। इस फिल्म में माधुरी को सेकंड लीड रोल मिला था जबकि राजेश खन्ना और मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में थे। ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
हीरोइन मैटेरियल न होने के मिले ताने
ये वही वक्त था जब माधुरी दीक्षित को ताने मिलने लगे थे कि वह हीरोइन मैटेरियल नहीं हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की 1986 में आई फिल्म मानव हत्या, इसी साल रिलीज हुई फिल्म स्वाति और 1987 में रिलीज हुई फिल्में उत्तर दक्षिण और हिफाजत सभी फ्लॉप रहीं। हालांकि एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी।
यह भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित की शादी में आईं थीं मुश्किलें, अकेले फील करने लगी थीं एक्ट्रेस अब छलका दर्द
हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं माधुरी
माधुरी दीक्षित के करियर का टर्निंग प्वाइंट बनकर आई फिल्म तेजाब, जो साल 1988 में रिलीज हुई थी। ये एक्ट्रेस की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। यहीं से माधुरी की एक्टिंग की गाड़ी चल पड़ी। इसके बाद वह साजन, राम लखन, खलनायक, बेटा, राजाजी, दिल तो पागल है और हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आईं। कहते हैं कि उन्हें साजन में संजय दत्त और हम आपके हैं कौन में सलमान खान से ज्यादा फीस दी गई थी।