Thursday, 20 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Alka Yagnik ने गाया ये दो गाना, एक को लोगों ने बताया अश्लील, दूसरे को मिले 8 ऑस्कर अवार्ड

Alka Yagnik Songs: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर गाने गाए. उनके एक गाने को 8 ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. वहीं एक दूसरे गाने की खूब आलोचना हुई थी. लेकिन गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

Choli ke Peeche Kya Hai Madhuri Dixit Alka Yagnik

Alka Yagnik Songs: गानों के बिना बॉलीवुड अधूरा है. हर साल यहां हजारों नए गाने रिलीज होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे गाने हैं जो भुलाए नहीं भूलते. कुछ ऐसे गाने जिनकी धुन सुनकर लोग आज भी थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं, जिसे बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने आवाज दी और सुपरहिट बना दिया. उनके दो ऐसे गाने जो जबरदस्त सुपरहिट हुए. दोनों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, लेकिन एक गाने को कई लोगों ने अश्लील बताया और गाना दूरदर्शन और रेडियो पर बैन हो गया था. वहीं दूसरे गाने ने पूरे 8 ऑस्कर अवार्ड जीते.

अलका याग्निक के गाने

अलका याग्निक का ये ओरिजिनल गाना संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म खलनायक का है, जो आज भी शादी-पार्टी में खूब बजता है. जी हम बात कर रहे हैं गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ की, जो जबरदस्त हिट साबित हुआ था. रिलीज किए बाद कुछ लोगों ने इस गाने को आपत्तिजनक बताया था, जिसके बाद ये गाना दूरदर्शन और रेडियो पर बैन हो गया था. हालांकि, बाद में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, और फिर ये गाना लोगों के दिलों पर छा गया.

अब दूसरे गाने की बात करें तो वो इस गाने की धुन ‘चोली के पीछे क्या है’ से बहुत मैच खाती है. इस गाने को भी अलका याग्निक ने ही गाया है. जी हम बात कर रहे हैं 2009 में रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के गाने रिंग रिंग रिंगा की, जो बहुत हिट रहा है. इस गाने को लेकर अल्का याग्निक ने बताया कि ए आर रहमान के कहने पर उन्होंने ये गाना भी ठीक उसी अंदाज में गाया जैसा उन्होंने चोली के पीछे क्या है गाया था.

जीते 8 अवॉर्ड

बता दें फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर ने 8 ऑस्कर जीतकर दुनिया में तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटेगरी जैसे अवॉर्ड अपने नाम किए. इस फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, रुबीना अली, इरफान खान, अनिल कपूर, और मधुर मित्तल लीड रोल में थे. ये फिल्म दुनियाभर में जबरदस्त हिट हुई थी. पूरे 8 ऑस्कर अवार्ड जीते.

First published on: Nov 20, 2025 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.