Tuesday, 11 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म में पानी की जगह खून पीती है हीरोइन, यूनिक कहानी ने बनाया ब्लॉकबस्टर

South Indian Hindi Dubbed Film: आज हम आपके लिए एक ऐसी शानदार फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी आपको अपनी जगह से बांधकर बैठा देगी.

Lokah_ Chapter 1 Chandra Malayalam Superhero film

South Indian Hindi Dubbed Film: साल 2025 भारतीय फिल्मों के लिए अब तक काफी शानदार और रोमांचक रहा. इस साल कई ऐसी फिल्में फ्लॉप हुईं, जिनसे मेकर्स और ऑडियंस को काफी उम्मीद थी. वहीं कई ऐसी फिल्में ब्लॉकबस्टर हुईं, जिनसे किसी को कोई उम्मीद नहीं थी. ऐसी एक फिल्म इस मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री से सामने आई. जिसकी कहानी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर काफी धमाल मचा रही है. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

ओटीटी पर छाई ये सुपरहीरो फिल्म

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम ‘लोका: चेप्टर 1- चंद्रा’ है, जो इसी साल रिलीज हुई थी. मलयालम की इस सुपरहीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद फिल्म को 31 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज किया गया. अब ये मूवी ओटीटी पर छाई हुई है. इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन, सैंडी मास्टर, नस्लेन के. गफूर, टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर खूब देखा गया Ex काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल का रोमांस, मिले 450 मिलियन से ज्यादा व्यूज

पानी की जगह खून पीती है हीरोइन

‘लोका: चेप्टर 1- चंद्रा’ की कहानी की शुरुआत एक लड़ाई से होती है, जहां हमारी सुपरहीरोइन चंद्रा (कल्याणी प्रियदर्शन) आग के बीचो-बीच किसी से लड़ती हुई दिखाई देती हैं. इसके बाद वो भारत आती हैं, जहां उनकी मुलाकात सनी (नस्लेन के. गफूर) से होती है, जो उनका पड़ोसी होता है. कुछ समय बाद सनी और चंद्रा की दोस्ती हो जाती है. इस दौरान सनी को चंद्रा की एक सच्चाई पता चलती है कि चंद्रा पानी की जगह खून पीती है. इसके बाद फिल्म की कहानी में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आता है, जिसके बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

IMDb पर इतनी रेटिंग

फीमेल सुपरहिरो की बेहरतीन कहानी वाली ये फिल्म आपको जियोहॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी. 2 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.8 की रैटिंग मिली है.

First published on: Nov 11, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.