Lee Soon-jae Death: साउथ कोरिया की फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ली सून-जे (Lee Soon-Jae) का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी परिवार के सदस्यों ने दी है. ली सून-जे की मौत ने पूरी साउथ कोरिया फिल्म इंडस्ट्री को हिला रख दिया है. वे सबसे लंबे समय तक फिल्मों में काम करने वाले एक्टर थे, उन्होंने बढ़ती उम्र के बाद भी कभी लंबा ब्रेक नहीं लिया.
ली सून-जे की मौत का कारण
एक्टर के परिवार ने बताया कि ली सून-जे का मंगलवार यानी 25 नवंबर की सुबह निधन हो गया. हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. कोरिया टाइम्स के अनुसार, साल 2024 में उनकी तबियत खराब होने की खबरें सामने आई हैं. इसके अलावा, वो अप्रैल में कोरिया पीडी अवार्ड्स सेरेमनी में भी शामिल नहीं हुए थे.
Veteran Actor #LeeSoonJae PASSES AWAY early on the 25th at the age of 90!!
— Hallyu FORUMS (@hallyuforums) November 24, 2025
According to his family, Lee Soon-jae passed away in the early morning of the 25th. The eldest active actor and a veteran of the entertainment industry who had been active nonstop, has passed away.… pic.twitter.com/1o3HYRj2GM
ली सून-जे का एक्टिंग के लिए प्यार
ली सून-जे का जन्म नॉर्थ हैमग्योंग के होएरयोंग में 1934 को हुआ था. जानकारी के अनुसार, ली सून-जे 4 साल की उम्र में अपने दादा-दादी के साथ सियोल आए थे. उन्होंने सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के फिलोस्फी डिपार्टमेंट में एडमिशन लिया था. इस बीच उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगा.
The Legend, and Veteran Actor Lee Soon Jae passed away at the age of 91.
— Headliner Manila (@headlinermnl) November 25, 2025
According to his family, Lee Soon-jae passed away yesterday morning. Lee Soon Jae is the eldest active actor of the entertainment industry.
Rest in Peace, Lee Soon Jae. 🕊️🙏🏻#LeeSoonJae pic.twitter.com/htWwK7ARNe
आखिरी वक्त तक किया काम
उन्होंने साल 1960 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और साल 2024 तक फिल्मों और ड्रामा में काम किया. चोसुन डेली के अनुसार, उन्होंने अपने करियर में कुल 140 फिल्मों में काम किया है. साल 2024 में ली सून-जे को केबीएस ड्रामा अवार्ड्स में ग्रैंड प्राइज मिला था.