Laughter Chefs Contestant Ankita Lokhande: ‘लाफ्टर शेफ्स’ का सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो की कंटेस्टेंट और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं। वहीं विक्की जैन ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अंकिता क्यों इतनी इमोशनल हो गईं?
यह भी पढ़ें: Monalisa की हूबहू कॉपी है ये स्टार किड! नेटिजन्स बोले- महाकुंभ में बिछड़ी बहनें…
इंदौर पहुंची अंकिता
दरअसल हाल ही में अंकिता अपने पति विक्की जैन और मां वंदना लोखंडे के साथ अपने बचपन के इंदौर वाले घर गई थीं। बचपन की याद ताजा करते हुए एक्ट्रेस को अपने पिता शशिकांत लोखंडे की याद आ गई और वो फूट फूटकर रोने लगीं। साथ में उनकी मां वंदना भी काफी इमोशनल हो गई थीं।
मां को गले लगा हुईं इमोशनल
एक्ट्रेस ने इमोशनल होकर अपनी मां को गले लगाया और दोनों के आंसू नहीं थमे। एक्ट्रेस बोलती दिखाई दीं कि अगर पापा जिंदा होते तो मैं रोती नहीं, वो नहीं हैं ना इसलिए आंसू रोक नहीं रहे हैं। बता दें एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन साल 2023 में हो गया था।
अंकिता ने विक्की को घुमाया इंदौर
वीडियो में अंकिता विक्की को अपना घर दिखाती हुई नजर आईं। साथ ही उन्होंने पति को अपने रिश्तेदारों से भी मिलवाया। इसके बाद वो अपनी नानी के घर जाती हैं और कहती हैं कि मुझे मेरी नानी ने ही पाला है। वहीं अंकिता विक्की को इंदौर की खाने की फेमस दुकानों पर भी लेकर जाती हैं।
लाफ्टर शेफ्स के कंटेस्टेंट्स
बता दें अंकिता और विक्की फिलहाल लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में कुकिंग का तड़का लगाते नजर आए। वहीं शो में उनके साथ एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Archana Gautam ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, Celebrity MasterChef जज ने किया होम टूर