Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Isha Malviya से ब्रेकअप के बाद कैसी वाइफ चाहते हैं Abhishek Kumar, Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट ने किया रिवील

Abhishek Kumar Wife Choice: बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार का ईशा मालवीय से ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद वह सिंगल हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने लाफ्टर शेफ शो में खुलासा किया है कि उन्हें कैसी लाइफ पार्टनर चाहिए।

Abhishek Kumar Wife Choice
Abhishek Kumar Wife Choice

Abhishek Kumar Wife Choice: बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने हाल में अपनी लाइफ पार्टनर की च्वाइस बता डाली है। दरअसल टीवी शो लाफ्टर शेफ में एक्टर इस समय नजर आ रहे हैं। वहां पर सभी के साथ वह खूब मस्ती और मजाक करते रहते हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपने पार्टनर को लेकर बात कह डाल है। बात दें कि इसके पहले वह ईशा मालवीय के साथ रिलेशन में थे। लेकिन उनसे ब्रेकअप होने के बाद अभी वह सिंगल ही हैं।

लाफ्टर शेफ में अभिषेक कुमार का खुलासा

रियलिटी कुकिंग और कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ में इस बार भी मस्ती और मजाक का जोरदार तड़का लग रहा है। हाल ही में शो के दौरान अभिषेक कुमार ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी, कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह जैसी हो। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। लेकिन कृष्णा अभिषेक ने अपने मजेदार अंदाज में उनकी बात पर जबरदस्त कमेंट कर करार जवाब भी दिया।

कृष्णा अभिषेक ने दिया मजेदार जवाब

अभिषेक की इस बात पर कृष्णा ने तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “एक काम कर, रास्ते पर चलते जा और जो तेरे गले पड़ जाएगी पेड़ से निकलकर, वो तेरी कश्मीरा होगी।” कृष्णा की यह बात सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगे, और खुद कश्मीरा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इस बात को सुनकर अभिषेक की भी हंसी छूट जाती है।

शो में कॉमेडी का तड़का

इससे पहले भी शो के कई मजेदार मोमेंट्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे ट्रक पर बैठी नजर आईं थीं। इस दौरान कृष्णा मजाक में आकर कहते हैं, “मैडम जी, गाड़ी पाकिस्तान ले चलिए।” इस पर अंकिता जवाब देती हैं, “ले चलती हूं।” तभी विकी जैन और कश्मीरा ट्रक के सामने आ जाते हैं, जिस पर कृष्णा मजाक में कहते हैं, “यही मौका है, चढ़ा दे ट्रक।” इस पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं। लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें न केवल सेलेब्रिटीज अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं, बल्कि उनके बीच मजेदार बातचीत और हंसी-मजाक भी दर्शकों का खूब पसंद आ रहा है। अभिषेक कुमार और कृष्णा अभिषेक की ये नोकझोंक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

यह भी पढे़ं:  Box Office Collection: फिल्म ने कमाए 1900 करोड़ रुपये, साल 2025 की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का रिश्ता

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार, दोनों रियलिटी शो बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे। एक्स कपल थे लेकिन शो के दौरान भी कभी-कभी उनके बीच नजदीकियां देखने को मिलीं थीं। इसके साथ ही की बार दोनोंआपस में अपने ब्रेकअप पर भी बात करते नजर आए थे। ईशा से ब्रेकअप के बाद अभिषेक किसी के साथ ऑफिशियल रिश्ते में नहीं नजर आए हैं। अब लाफ्टर शेफ में लाइफ पार्टनर के बारे में बात करना उनके फैंस के लिए खुशी का मौका है।

यह भी पढे़ं: Ranveer Allahbadia की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर को लगाई फटकार

 

First published on: Feb 18, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.