आमिर खान द्वारा निर्मित और किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज पर चोरी के आरोप लगे है। हाल ही में इसे ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजा गया था। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों फिल्म की तुलना एक अरबी शॉर्ट फिल्म बुर्का सिटी से करते हुए बता रहे हैं कि दोनों फिल्मों के कुछ सीन मिलते-जुलते हैं। इसके बाद इंटरनेट पर दोनों फिल्मों के क्लिप एक साथ वायरल हो गए। अब लापता लेडीज के सह-लेखक बिप्लब गोस्वामी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है।
बिप्लब गोस्वामी ने आरोपों पर दिया करारा जवाब
फिल्म के सह-लेखक बिप्लब गोस्वामी ने लापता लेडीज पर लगे आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, “लापता लेडीज की स्क्रिप्ट हमने कई सालों की मेहनत से तैयार की है।” बिप्लब ने बताया कि 3 जुलाई 2014 को उन्होंने स्क्रीनराइटर एसोसिएशन में फिल्म की मूल कहानी ‘टू ब्राइड्स’ के नाम से रजिस्टर करवाई थी। इसमें वही सीन शामिल थे, जिसमें दूल्हा गलती से घूंघट में दूसरी दुल्हन को घर ले आता है।
2018 में पूरी स्क्रिप्ट हुई थी रजिस्टर
बिप्लब ने आगे बताया कि 30 जून 2018 को उन्होंने फिल्म की पूरी फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट SWA में रजिस्टर कराई थी। यह स्क्रिप्ट 2018 के सिनेस्तान स्टोरीटेलर्स प्रतियोगिता में भी चुनी गई थी। बिप्लब ने कहा कि घूंघट और गलत पहचान की कहानी कोई नई बात नहीं है। यह क्लासिक स्टोरीटेलिंग स्टाइल है, जिसका इस्तेमाल शेक्सपियर, टैगोर और डुमास जैसे बड़े लेखक भी कर चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लापता लेडीज की सभी चीजें पूरी तरह मौलिक हैं।
View this post on Instagram
अपने बयान में बिप्लब ने कहा, “मैंने गांव के समाज में महिलाओं की स्थिति, लैंगिक असमानता और पुरुष प्रधान सोच पर गहराई से रिसर्च की है। हमारी फिल्म का हर किरदार और सीन इसी सोच और रिसर्च का नतीजा है। चोरी के आरोप न सिर्फ मेरी लेखनी का अपमान हैं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत को छोटा दिखाते हैं।”
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते की ‘सिकंदर’ की कमाई कर देगी हैरान, वीकेंड पर भी नहीं चला सलमान खान का जादू
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को पछाड़कर चुनी गई थी लापता लेडीज
फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए उस वक्त भेजा गया, जब पायल कपाड़िया की चर्चित फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को पीछे छोड़ दिया गया। यह फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीत चुकी थी और ऑस्कर के लिए सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन ऑस्कर में भारत की एंट्री बनने के बाद भी लापता लेडीज को नामांकन नहीं मिल सका। बता दें कि इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 2025 की 10 फिल्मों का हाल बेहाल, सिकंदर से भी कम कलेक्शन!