टीवी एक्टर कुशाल टंडन हाल ही में एक ऐसी घटना का शिकार हुए जिसने उनकी प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। कुशाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि जब वह घर पर नहीं थे, तब एक फैन उनके घर में जबरदस्ती घुस आया। उन्होंने फैंस के प्यार के लिए शुक्रिया कहा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें बिलकुल भी ठीक नहीं हैं, खासकर अब जब उनके माता-पिता उनके साथ रहते हैं।
कुशाल टंडन ने क्या कहा?
शनिवार को कुशाल टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि आज मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में मुझे बात करनी है। जब मैं बाहर था, एक फैन बिना इजाजत के मेरे घर में घुस आया। मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं है। अब मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते हैं, और उनकी सुरक्षा और शांति मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपके प्यार और सपोर्ट की कद्र करता हूं, लेकिन पर्सनल लिमिट्स को पार करना बहुत गलत है। कृपया मेरी प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस की रिस्पेक्ट करें, खासकर अब जब मेरा परिवार भी मेरे साथ है।
कुशाल की प्रोफेशनल जिंदगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुशाल को आखिरी बार शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में देखा गया था, जिसमें वह शिवांगी जोशी के साथ नजर आए थे। ऑफ-स्क्रीन भी वह तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बताया कि उनका और शिवांगी का रिश्ता अब खत्म हो चुका है। उन्होंने लिखा था कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं। ये बात पांच महीने पुरानी है। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक फैंस इसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके थे। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- क्या ‘Aap Jaisa Koi’ के बाद रोमांटिक फिल्में नहीं करेंगे R Madhavan? बोले- शायद ये मेरा आखिरी मौका…