Friday, 21 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Exclusive: Kartik Aaryan की इस फिल्म में होते ‘झनक’ एक्टर? Kunal Verma ने किया रिवील

Kunal Verma Exclusive Interview:  हाल ही में शो में एक्टर कुणाल वर्मा की वापसी हुई है, जो सीरियल में डॉक्टर विहान का रोल निभा रहा है। कुणाल वर्मा ने हाल ही में E24 Bollywood से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो कार्तिक आर्यन की फिल्म में नजर आने वाले थे, लेकिन आखिरी पल में उनकी कास्टिंग नहीं हो पाई।

kunal verma
kunal verma

Kunal Verma Exclusive Interview: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘झनक’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, शो की लगातार टीआरपी में उछाल देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में एक्टर कुणाल वर्मा की वापसी हुई है, जो सीरियल में डॉक्टर विहान का रोल निभा रहा है। कुणाल वर्मा जाने-माने टीवी एक्टर हैं और इसके साथ ही वो फिटनेस मॉडल भी हैं, उनकी वाइफ पूजा बनर्जी भी टीवी एक्ट्रेस हैं। कुणाल वर्मा ने हाल ही में E24 Bollywood से खास बातचीत में झनक में अपने कमबैक से लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए।

यह भी पढ़ें: ‘ये बहुत बेशर्म है’, Kareena Kapoor के कजिन पर भड़के लोग; 4 साल टाइमपास कहने पर हुए ट्रोल

फिल्मों के लिए काटे यशराज फिल्म्स के चक्कर

कुणाल वर्मा ने टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई है सजना’ से साल 2008 में एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसके बाद वो घर-घर में पॉपुलर हो गए थे। इसके अलावा वो  उन्होंने एक मुट्ठी आसमान, हवन, देवों के देव महादेव, ड्रीम गर्ल, मेरा तुझसे है पहले से राब्ता में नजर आ चुके हैं। मगर लंबे समय तक कुणाल टीवी की दुनिया से दूर रहे। ऐसे में एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि एक समय पर उन्होंने यशराज फिल्म्स के ऑफिस के कई चक्कर लगाए हैं। एक टाइम पर वो यशराज फिल्म्स के भी काफी चक्कर लगा चुके है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो कई बड़ी फिल्म का हिस्सा बनते-बनते भी रह गए।

कार्तिक आर्यन की फिल्म में होते कुणाल (Kunal Verma Exclusive Interview)

इस दौरान कुणाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था, जिसमें लीड रोल में एक्टर कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था। कुणाल ने कहा, ‘उनको ‘प्यार का पंचनामा 2′ जब आई थी, तब उन्होंने ऑडिशन दिए थे, जिसमें पहले 15 लड़के थे, फिर 12 हुए 9 हुए… ऐसे आखिर मैं हम 4 लड़के बचे थे, जिसमें मैं था, ओमकार, कार्तिक तो थे ही और सनी बचे थे। मैं वहां तक आ गया, मगर फिर ओमकार को उस रोल के लिए कास्ट किया गया। उस समय कार्तिक के साथ फोटोशूट भी हुआ था, मगर लास्ट में मैं रह गया।’

इंडस्ट्री में गॉडफादर पर बोले कुणाल

कुणाल वर्मा ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने कई फिल्मों के ऑडिशन दिए थे, रणबीर कपूर की फिल्म बेशर्म के लिए भी कुणाल ने ऑडिशन दिया था। मगर वो रोल भी उनको नहीं मिला। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपका एक गॉडफादर होना जरूरी है या फिर आप इतने समझदार हो।’ कुणाल ने कहा कि उनको भी सब कुछ आता है, डांस भी आता है, लेकिन वो अप्रोच करने में झिझकते हैं।

यह भी पढ़ें: The Queen Who Crowns में इंटीमेट सीन पर एक्टर का बड़ा खुलासा, कहा- दर्दनाक था, मैं बहुत रोया…

First published on: Feb 20, 2025 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.