मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा का स्टूडियो एक बड़े विवाद से माहौल गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र सरकार और BMC ने स्टूडियो के अवैध निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। पहले जारी किए गए नोटिस के आधार पर अब स्टूडियो पर तोड़क कार्रवाई शुरू हो चुकी है। हालांकि, यह कार्रवाई BMC द्वारा नहीं बल्कि खुद स्टूडियो मालिक की ओर से करवाई जा रही है। यह कदम आगे किसी कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उठाया गया है।
BMC ने दिया था नोटिस
BMC ने द हैबिटैट स्टूडियो के अवैध निर्माण को लेकर पहले ही स्टूडियो मालिक को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के आधार पर कल तोड़क कार्रवाई की गई थी, जिसमें अवैध निर्माण को हटाना शुरू हो गया है। इस कार्रवाई की जिम्मेदारी एक वेंडर CA सिंह को सौंपी गई थी। इस वेंडर के कर्मचारियों द्वारा अवैध स्ट्रक्चर को गिराने का काम किया जा रहा था।
स्टूडियो मालिक ने खुद लिया एक्शन
आज स्टूडियो में तोड़क कार्रवाई BMC की तरफ से नहीं की जा रही है, बल्कि स्टूडियो मालिक ने खुद कांट्रेक्टर बुलाकर अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया है। फिलहाल द हैबिटैट स्टूडियो स्टूडियो में अवैध निर्माण को हटाने का काम चल रहा है। BMC की पिछली कार्रवाई के बाद स्टूडियो मालिक अब खुद इसे हटवा रहे हैं ताकि आगे किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
यह भी पढे़ं: ‘जाट’ में सनी देओल को मिले कितने पैसे, फिल्म के स्टारकास्ट की फीस रिवील
क्या है पूरा विवाद?
कुणाल कामरा द्वारा “दिल तो पागल है” गाने की पैरोडी से हुई, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल पर भी चुटकुले बनाए, जिसमें शिवसेना और एनसीपी के विभाजन का जिक्र किया गया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो पर ही तोड़फोड़ मचा दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए आज ही सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।
यह भी पढे़ं: Sonu Sood की वाइफ सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, चकनाचूर हुई कार