कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित गाना गाकर विवादों में छाए हुए हैं। एक बार फिर कॉमेडियन ने टी-सीरीज से पंगा ले लिया है। कामरा ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो जारी किया। ये वीडियो हवा-हवाई गाने का मॉडिफाइड वर्जन था। इसके बाद टी-सीरीज ने इस गाने पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए वीडियो को ब्लॉक कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की कार को बस ने मारी टक्कर! खबर निकली फर्जी, जानें क्या है पूरा मामला?
कॉपीराइट के कारण वीडियो ब्लॉक
कुणाल ने अपने हवा-हवाई पैरोडी सॉन्ग में इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की आलोचना की है। ये मिस्टर इंडिया फिल्म के श्रीदेवी के गाने हवा-हवाई की पैरोडी है। साथ ही ये गाना टी-सीरीज लेबल है। वहीं कुणाल ने यूट्यूब पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि टी-सीरीज ने उनके नए गाने को कॉपीराइट उल्लंघन करने के आरोप में ब्लॉक कर दिया है, इसलिए ये गाना ऑडियंस को नहीं दिखाई दे रहा है। कॉपीराइट की वजह से अब उन्हें रेवेन्यू भी नहीं मिल पाएगा।
टी-सीरीज पर भड़के कामरा
कुणाल ने कहा, ‘नमस्ते टी-सीरीज दूसरों की कठपुतली बनना बंद करो। मैंने अपनी पैरोडी में आपके गाने के बोल नहीं गाए हैं। कानून के तहत पैरोडी पर आप कॉपीराइट नहीं लगा सकते हो। अगर कोई कवर सॉन्ग या फिर डांस का वीडियो हो तो आप उसे हटा सकते हो। निर्माता कृपया इस पर ध्यान दें।’
‘नया भारत’ वीडियो पर कितने व्यूज?
कामरा ने आगे कहा, ‘भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है। इसलिए इसे हटाने से पहले इसे देखें और डाउनलोड करें। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैं तमिलनाडु में रहता हूं।’ वहीं बता दें कामरा के हाल ही के शो नया भारत जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे का मजाक बनाया था, यूट्यूब पर इसे 6.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
यह भी पढ़ें: नए घर में गूंजेगी कियारा-सिद्धार्थ के बच्चे की किलकारी, ‘मिसेज’ खान करेंगी इंटीरियर!