Kubra Khan Mirza Gohar Rasheed Wedding: फिल्म इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन की प्रेम कहानियों के रील से रियल में बदलने के किस्से तो आपने कई बार देखे होंगे। मगर कुछ ऐसी भी हसीनाएं हैं, जिन्हें फिल्म के हीरो नहीं बल्कि विलेन से इश्क हो गया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई हसीनाएं हैं, जो खलनायक का किरदार निभाने वाले एक्टर्स के प्यार में गिरफ्तार हो गईं। इस लिस्ट में अब एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल होने जा रहा है, जो जल्द ही अपनी सीरियल के ‘विलेन’ से निकाह करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर खूब देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, नबंर-4 वाली 11 हफ्ते से कर रही ट्रेंड
कुबरा खान-गोहर रशीद (Kubra Khan Mirza Gohar Rasheed Wedding)
पाकिस्तान शोबिज की मशहूर एक्ट्रेस कुबरा खान जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं, उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो गए हैं। पाक की खूबसूरत एक्ट्रेस कुबरा अपने बायफ्रेंड और जिगरी दोस्त गोहर रशीद से निकाह करने जा रही हैं। कुबरा और गोहर ने पाकिस्तानी ड्रामा ‘जन्नत से आगे’ में साथ काम किया है, जहां कुबरा ड्रामा की हीरोइन थीं, तो उनके होने वाली पति सीरियल में विलेन के रोल में नजर आए थे। बता दें कि कुबरा से पहले भी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के विलेन से शादी की है। आइए आपको उन 5 हसीनाओं के बारे में बताते हैं।
रेणुका शहाणे-आशुतोष राणा
‘हम आपको है कौन’ में पूजा का रोल निभाकर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे घर-घर में मशहूर हो गई थी। रेणुका शहाणे के पति बॉलीवुड के सबसे बड़े खलयानक आशुतोष राणा हैं। जी हां, रेणुका को आशुतोष से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने पहले पति से तलाक के बाद उनसे शादी कर ली।
पूजा बत्रा-नवाब शाह
अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूजा बत्रा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पूजा बत्रा ने किसी हीरो नहीं बल्कि कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर नवाब शाह से शादी रचाई है। विलेन के रोल में नवाब ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और वो सलमान खान की फिल्म टाइगर 2 में भी अहम रोल में नजर आ चुके हैं।
कृतिका सेंगर-निकेतन धीर
‘रेडी’, ‘दबंग 2’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी मूवीज में विलेन बनकर लोगों को मारने वाले एक्टर निकेतन धीर की वाइफ भी एक मशहूर टीवी अदाकारा हैं। निकेतन की वाइफ ‘कसम से’ फेम एक्ट्रेस कृतिका सेंगर हैं। कृतिका सेंगर और निकेतन की एक बेटी भी है और इन दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है।
यह भी पढ़ें: Gauahar Khan ने खरीदे 3 आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां !