Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Konkona Sen Sharma: जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, ऐसी रही कोंकणा की जिंदगी

Konkona Sen Sharma: ओटीटी फेम कोंकणा सेन ने अपने करियर में दो नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।

Konkona Sen Sharma
Konkona Sen Sharma

Konkona Sen Sharma: कोंकणा सेन शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। साल 1983 की बंगाली फिल्म ‘इंदिरा’ से उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान अपने अभिनय करियर में उन्होंने दो बार नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया है। फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री की निजी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। चलिए, जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें।

बिना शादी के हो गई थीं प्रेग्नेंट

कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2007 में रणवीर शौरी को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद वो लोगों की नजरों में तब आ गईं, जब वो साल 2010 में प्रेग्नेंट हो गईं। बिना शादी के ही प्रेग्नेंट होने की वजह से कोंकणा काफी चर्चा में रहीं। इसके बाद साल 2010 में कुछ महीनों के बाद दोनों ने शादी कर ली। साल 2011 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने हारुन रखा।

10 साल में टूट गई शादी

बिना शादी के प्रेग्नेंट होने के बाद तरह-तरह की बातें सुनने और फिर शादी करने के बाद भी अभिनेत्री के जीवन में ठहराव नहीं आ सका। शादी के कुछ वर्षों के बाद दोनों पति-पत्नी में झगड़े होने लगे और आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। साल 2020 में दोनों ने 10 साल के रिश्ते को विराम देते हुए अलग होने का फैसला कर लिया। इसके बाद दोनों अकेले ही अपना-अपना जीवन जी रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Konkona Sensharma (@konkona)

यह भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारियां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

दो बार जीते नेशनल अवार्ड

कोंकणा सेन शर्मा के बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें लगातार तारीफें मिलती रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। साल 2007 की फिल्म ‘ओमकारा’ में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इससे पहले भी साल 2001 में अंग्रेजी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज अय्यर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur The Film पर बड़ा अपडेट, मूवी में कैसे होगी ‘मुन्ना भैया’ की वापसी?

First published on: Dec 03, 2024 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.