Khushi Mukherjee Viral Video: पॉपुलर एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी एक बार फिर कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं. उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बार खुशी अपने रिवीलिंग कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि अपने गुस्सैल अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं. दिवाली के दिन खुशी मुखर्जी ने बीच सड़क खूब तमाशा किया और भीड़ इकट्ठी कर ली. खुशी मुखर्जी ने गुस्से में गरीबों का भी नुकसान किया है और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर खुशी मुखर्जी को रोकने की कोशिश करती नजर आई. चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
खुशी मुखर्जी ने सड़क पर हंगामा
दरअसल, ये वीडियो दिवाली के दिन का है. इस वीडियो में खुशी मुखर्जी पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं. वो सड़क पर लगी एक पटाखे की दुकान पर खड़ी हैं और वहां से पटाखों के डब्बे सड़क पर फेंकते हुए कहती हैं, ‘सबकी दिवाली बननी चाहिए।’ इसके बाद एक शख्स गुस्से में कहता है, ‘ये ज्यादा कर रही है. इसको बोल दो, नहीं तो मार खाकर जाएगी यहां से।’ खुशी मुखर्जी को इस शख्स ने बीच सड़क सबके सामने मारने की धमकी दी है. इसके बाद खुशी ने बताया कि वो ये सब क्यों कर रही हैं? दरअसल, किसी ने उनकी गाड़ी ठोक दी और इस बात पर उनका गुस्सा भड़क उठा.
यह भी पढ़ें: ‘तुम मुझे छोड़कर चले गए…’, सिंगर Rishabh Tandon के निधन से टूटी पत्नी; पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘तुम मरे नहीं’
पटाखे फेंकर किया गरीबों का नुकसान
दिवाली वाले दिन हुए इस नुकसान के बाद खुशी मुखर्जी अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने अपना गुस्सा पटाखों की दुकान पर निकाला. जब पुलिस वाले ने एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश की तो खुशी ने उल्टा उनसे ही बहस करते हुए सवाल किया, ‘पटाखे बेचना इलीगल नहीं है?’ पुलिस वाले ने खुशी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी. खुशी ने उस दुकान से कई फुलझड़ियों के पैकेट उठाकर, उनमें से फुलझड़ियां निकाल-निकालकर सड़क पर फेंक दी. खुशी ने पटाखों के कई डब्बे खराब कर दिए. इन लोगों की दिवाली बर्बाद करने में खुशी मुखर्जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
ट्रोल हुईं खुशी मुखर्जी
इस दौरान खुशी मुखर्जी को एक शख्स ने उनकी गाड़ी फोड़ने की भी धमकी दी है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. खुशी इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. उनका ये बर्ताव देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि वो ये सब बिग बॉस में आने के लिए कर रही हैं. तो कोई खुशी मुखर्जी की तुलना राखी सावंत से करता हुआ नजर आ रहा है.