टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीजन 14 का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया था और अब सीजन 15 को देखने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं। रोहित शेट्टी के शो लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं और इस सीजन में कौन-कौन स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं, उसे लेकर भी चर्चा तेज हैं। जंगली जानवर, आग, पानी और हाइट पर स्टंट करते सेलेब्स को देखकर लोगों को बड़ा मजा आता है और इसी वजह से यह शो लोगों के बीच सुर्खियों में भी रहता है। चलिए जानते हैं कि रोहित शेट्टी का ये एडवेंचरस रियलिटी शो कब और कहां शुरू होने वाला है और इस सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
यह भी पढ़ें: मशहूर इंफ्लुएंसर ने गुपचुप की शादी? निकाह के वीडियो ने मचाई हलचल
कब और कहां शुरू होगा शो
‘खतरों के खिलाड़ी’ के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं और सभी को लोगों ने खूब प्यार दिया है। ऐसे में ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का लोगों को इंतजार है और हर साल यह कलर्स चैनल का चर्चित शो बन जाता है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, नया सीजन 27 जुलाई से रात 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मई महीने से शो की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
ओटीटी पर कहां स्ट्रीम होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’
अगर आप टीवी पर शो नहीं देख पाते हैं और आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं। तो बता दे कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 15 कलर्स के अलावा ओटीटी लवर्स के लिए जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा जिसे आप अपने मन मुताबिक कभी भी देख पाएंगे। ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं।
ये 15 हैं संभावित कंटेस्टेंट्स
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए मेकर्स कई स्टार्स को अबतक अप्रोच कर चुके हैं, जिनमें से कुछ नाम तो कंफर्म बताए जा रहे हैं। इस सीजन के लिए अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, ओरी, मल्लिका शेरावत, पारस कलनावत, सुरभि ज्योति, गौरव खन्ना, खुशबू पाटनी, चुम दरांग, अपूर्वा मुखीजा, धनश्री वर्मा, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, दिग्विजय राठी और पारस छाबड़ा जैसे कुछ संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: बेबी बंप दिखाकर गोविंदा की भांजी ने दी गुड न्यूज, शादी के 2 साल बाद बनेंगी मां