Kessler Twins- Alice and Ellen Kessler: यूरोप और इटली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. यहां इटली में टीवी के गोल्डन ऐरा में अपनी छाप छोड़ने वाली केसलर ट्विन्स एलिस और एलेन केसलर (Kessler Twins- Alice and Ellen Kessler) का निधन हो गया है. दोनों स्टार सिस्टर्स ने एक साथ 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलिस और एलेन केसलर ने इच्छामृत्यु ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. चलिए आपको इन फेमस बहनों के बारे में बताते हैं.
केसलर ट्विन्स का निधन
जर्मन डैली बिल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर (17 नवंबर 2025) को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि केसलर ट्विन्स ने 89 साल की उम्र में इच्छामृत्यु के जरिए अपने जीवन को खत्म कर लिया है. जर्मनी में इच्छामृत्यु पूरी तरह से कानूनी है. कानून के अनुसार व्यक्ति को ये फैसला पूरे होशो-हवास में खुद लेना होता है.
The Eurovision 1959 representatives of Germany 🇩🇪 Alice and Ellen Kessler Twins 👯 were born on same day 20th August 1936.
— Mo Cenan ESC (@mo_cenan_esc) November 17, 2025
They both died today on same day in theirs age of 89.
According to preliminary investigation it was assisted suicide.
Rest in peace! pic.twitter.com/CY6Ja3vDEi
इच्छामृत्यु का रास्ता
पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें जर्मनी के म्यूनिख के पास ग्रुनवाल्ड में एक साथ अपना घर शेयर करती थीं. पुलिस ने कहा कि सोमवार को पुलिस ऑफिसर्स को उनके घर बुलाया गया था. वहां किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले. वहीं, बर्लिन के जर्मन सोसाइटी फॉर ह्यूमेन डाइंग ने कहा कि केसलर ट्विन्स ने इच्छामृत्यु का रास्ता चुना था.
केसलर ट्विन्स ने क्यों ली इच्छामृत्यु?
इच्छामृत्यु से पहले एलेन केसलर ने BILD को बताया कि वो अपनी प्यारी मां एल्सा और अपने डॉग येलो की अस्थियों के साथ एक ही कलश में दफन होना चाहती हैं. इसके साथ ही एलेन ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी वसीयत में भी यही तय किया है.
🌹 Honoring the extraordinary lives of the Kessler Twins. Alice & Ellen were dazzling stars, true legends, and sisters whose grace, charm, and magic will shine forever. ✨ pic.twitter.com/GfZQdTy22V
— The Ed Sullivan Show (@EdSullivanShow) November 18, 2025
केसलर ट्विन्स का करियर
केसलर ट्विन्स का जन्म 20 अगस्त 1936 को जर्मनी के नेरचाउ में हुआ था. माता-पिता ने उनका नाम एलिस और एलेन रखा. दोनों बहनों ने एक साथ बैले डांस की ट्रेनिंग ली. 20 साल की उम्र से पहले ही उन्होंने पेरिस के लीडो वैरायटी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपना पहला परफॉर्मेंस डसेलडोर्फ में दिया था. इसके बाद दोनों बहनों बहने एक साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया. उन्होंने बैले के साथ-साथ कैबरे और अन्य प्रकार के शो किए, जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल लेवल की सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस की मान्यता मिली.