Tuesday, 18 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस-सिंगर और डांसर Kessler Twins ने 89 साल में ली इच्छा मृत्यु, कारण जान हो जाएंगे हैरान

Kessler Twins - Alice and Ellen Kessler: यूरोप और इटली की फेमस एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर केसलर ट्विन्स- एलिस और एलेन केसलर का निधन हो गया है.

Kessler Twins Alice and Ellen Kessler
केसलर ट्विन्स का निधन

Kessler Twins- Alice and Ellen Kessler: यूरोप और इटली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. यहां इटली में टीवी के गोल्डन ऐरा में अपनी छाप छोड़ने वाली केसलर ट्विन्स एलिस और एलेन केसलर (Kessler Twins- Alice and Ellen Kessler) का निधन हो गया है. दोनों स्टार सिस्टर्स ने एक साथ 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलिस और एलेन केसलर ने इच्छामृत्यु ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. चलिए आपको इन फेमस बहनों के बारे में बताते हैं.

केसलर ट्विन्स का निधन

जर्मन डैली बिल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर (17 नवंबर 2025) को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि केसलर ट्विन्स ने 89 साल की उम्र में इच्छामृत्यु के जरिए अपने जीवन को खत्म कर लिया है. जर्मनी में इच्छामृत्यु पूरी तरह से कानूनी है. कानून के अनुसार व्यक्ति को ये फैसला पूरे होशो-हवास में खुद लेना होता है.

इच्छामृत्यु का रास्ता

पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें जर्मनी के म्यूनिख के पास ग्रुनवाल्ड में एक साथ अपना घर शेयर करती थीं. पुलिस ने कहा कि सोमवार को पुलिस ऑफिसर्स को उनके घर बुलाया गया था. वहां किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले. वहीं, बर्लिन के जर्मन सोसाइटी फॉर ह्यूमेन डाइंग ने कहा कि केसलर ट्विन्स ने इच्छामृत्यु का रास्ता चुना था.

केसलर ट्विन्स ने क्यों ली इच्छामृत्यु?

इच्छामृत्यु से पहले एलेन केसलर ने BILD को बताया कि वो अपनी प्यारी मां एल्सा और अपने डॉग येलो की अस्थियों के साथ एक ही कलश में दफन होना चाहती हैं. इसके साथ ही एलेन ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी वसीयत में भी यही तय किया है.

केसलर ट्विन्स का करियर

केसलर ट्विन्स का जन्म 20 अगस्त 1936 को जर्मनी के नेरचाउ में हुआ था. माता-पिता ने उनका नाम एलिस और एलेन रखा. दोनों बहनों ने एक साथ बैले डांस की ट्रेनिंग ली. 20 साल की उम्र से पहले ही उन्होंने पेरिस के लीडो वैरायटी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपना पहला परफॉर्मेंस डसेलडोर्फ में दिया था. इसके बाद दोनों बहनों बहने एक साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया. उन्होंने बैले के साथ-साथ कैबरे और अन्य प्रकार के शो किए, जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल लेवल की सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस की मान्यता मिली.

First published on: Nov 18, 2025 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.