KD-The Devil Teaser Release: साउथ के मशहूर एक्टर ध्रुव सरजा और संजय दत्त की अपकमिंग मूवी केडी-द डेविल का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में धमाकेदार एक्शन सीन्स ने नेटिजन्स को भी दंग कर दिया है। मेकर्स ने जैसे ही इस मूवी का पहला टाइटल टीजर आउट किया वैसे ही अब फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। बता दें इस मूवी में संजय दत्त और ध्रुव सरजा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। 2 मिनट 10 सेकंड के इस टीजर ने फैंस का दिल जीत लिया है। तो चलिए जानते हैं फैंस इस पर कैसे प्यार लुटा रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Kannappa में क्या Akshay Kumar ने पढ़कर बोले डायलॉग? एक्टर का वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स
मूवी के किरदारों ने लूटी लाइमलाइट
टीजर में ध्रुव सरजा और संजय दत्त के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच धमाकेदार एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं टीजर में आग के सीक्वेंस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ-साथ गाड़ी पलटने के सीन ने भी सुर्खियां बटोरी। इसमें नोरा फतेही का डांस नंबर भी फैंस को देखने को मिलने वाला है। साथ ही शिल्पा शेट्टी के धांसू लुक भी काफी अलग लग रहा है। संजय दत्त एक बार फिर लंबे बालों वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं। ध्रुव के साथ-साथ रेशमा नानैया भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
क्या बोले यूजर्स?
मूवी का टीजर आनंद स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। वहीं इसके कमेंट सेक्शन में फैंस इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ ब्लॉकबस्टर केडी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अलग लेवल की एक्टिंग है बॉस।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘धमाकेदार टीजर है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन एक्शन सीन्स और विजुअल्स।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक करेगी।’
मूवी की रिलीज डेट नहीं हुई रिवील
प्रेम के डायरेक्शन में बनी इस मूवी की अभी रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है। लेकिन टीजर के रिलीज होने के बाद अब फैंस के बीच खलबली मच गई है। ध्रुव सरजा के फैंस और संजय दत्त के फैंस अब इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें ध्रुव और संजय के साथ-साथ नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, रेशमा नानैया और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: डांस से सफर हुआ शुरू, ‘एनिमल’ के विलेन से क्लास ले जीता फैंस का दिल; आज बॉलीवुड का खूंखार खलनायक