KBC 16: अमिताभ बच्चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स आकर अपने ज्ञान का परिचय देने से चूकते नहीं हैं। केबीसी के सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अनुराग चौरसिया हॉट सीट पर विराजमान हुए। अनुराग किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं। अनुराग मनरेगा योजना में किसानों को नौकरी दिलाने के लिए मदद करते हैं। अपने ज्ञान से अनुराग ने 25 लाख रुपये जीते। वहीं जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो था अनुराग का अमिताभ बच्चन से सवाल पूछना। आइए आपको बताते हैं अनुराग ने बिग बी से कौन-कौन से सवाल पूछे।
अनुराग ने जीते 25 लाख
अनुराग चौरसिया ने 25 लाख रुपये जीतकर वाहवाही बटोरी। अनुराग 50 लाख के सवाल का जवाब देने में चूक गए। वहीं अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बातचीत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अनुराग ने इस दौरान बताया कि वह अपना अधिकतर समय नए गैजेट्स की कीमत और विशिष्टताओं पर नजर डालकर निकालते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मेरे सहकर्मी किसी तकनीकी चीज में फंस जाते हैं तो मैं उनकी मदद करता हूं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश हुए एक्सपोज, अनुराग कश्यप के सामने शिल्पा-विवियन का छलका दर्द
बिग बी से पूछे फनी सवाल
अनुराग बिग बी से पूछते हैं कि जब आप कभी तकनीकी चीजों में फंस जाते हैं तो आप किसकी मदद लेते हैं? इस पर बिग बी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मुझे सिर्फ एक से नहीं बल्कि कई लोगों से मदद लेनी पड़ती है। बिग बी आगे कहते हैं कि ये सब समस्याएं मुझे आधी रात में होती हैं तब में अपने पोता पोती और अभिषेक से मदद मांगता हूं। जब मैं उनसे इन सबके बारे में समझता हूं तो वो कहते हैं कि आपकी उम्र हो गई है आप सिर्फ आराम कीजिए। इस पर दर्शक ठहाके लगाते हैं।
बिग बी ने बताया घर का ‘बादशाह’ कौन?
वहीं अनुराग मजाकिया अंदाज में बिग बी से पूछते हैं कि आप फिल्म इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ हैं, आपके घर में कौन ‘बादशाह’ है? इस पर बिग बी बिना हिचकिचाहट के जवाब देते हैं ‘जया।’ वहीं अनुराग एक अन्य सवाल बिग बी से पूछते हैं कि अगर आपकी फिल्मों के सारे किरदार असल जिंदगी में जिंदा हो जाएं तो उनमें से आप किसे अपना दोस्त बनाएंगे। वहीं अनुराग उन्हें चार ऑप्शन भी देते हैं। ऑप्शन ए- अग्निपथ से विजय दीनानाथ चौहान, ऑप्शन बी- पीकू से भास्कर, ऑप्शन सी- बड़े मियां छोटे मियां से राम किशन और ऑप्शन डी- सूर्यवंशम से भानुप्रताप। इस पर बिग बी कहते हैं कि मुझे काफी दोस्त बनाना पसंद है तो मैं चारों से दोस्ती करूंगा।
यह भी पढ़ें: AR Rahman ने जब ‘गुजारिश’ के लिए Sonu Nigam से मांगी थी माफी, दिलचस्प है ये किस्सा