कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके रिलीज होने के बाद से फिल्म की कहानी से ज्यादा ट्रेलर में दिखाए गए रोमांटिक सीन्स हैं। 70 साल के एक्टर को अपनी उम्र से आधी एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते देख दर्शक हैरान हो रहे हैं। इसके साथ ही कई लोग उन्हें ट्रोल करके नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब उनके ये सीन्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर पर लोगों ने जताई नाराजगी
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन और सिलंबरासन लीड रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां एक ओर फैंस मणिरत्नम और कमल हासन के पुनर्मिलन से उत्साहित दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ दर्शकों ने ट्रेलर में दिखाए गए रोमांटिक सीन्स को लेकर नाराजगी जताई है। इस वजह से एक्टर को काफी ट्रोलिंग क सामना भी करना पड़ रहा है।
रोमांटिक सीन पर भड़के यूजर्स
ट्रेलर में कमल हासन और त्रिशा कृष्णन के बीच दिखाए गए रोमांटिक सीन और अभिरामी के साथ लिप-लॉक को लेकर सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर जमकर बहस छिड़ हुई है। एक यूजर ने ट्रेलर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “नहीं भगवान, कृपया नहीं!” इस पोस्ट ने हासन और उनकी को-स्टार के बीच उम्र के अंतर को लेकर बहस छेड़ दी। एक यूजर ने कमेंट किया, “त्रिशा, श्रुति हासन से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “सिर्फ 30 साल का अंतर है। व्यावहारिक रूप से आत्मा के साथी!” एक और कमेंट में कहा गया, “अभिरामी और कमल का 30 साल के अंतर के साथ लिप-लॉक शेयर करना अजीब लगता है।”
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि ठग लाइफ एक गंभीर गैंगस्टर ड्रामा है, जो कई दशकों तक फैली कहानी के बारे में है। फिल्म में कमल हासन एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं जो सिलंबरासन नाम के युवक को अपराध की दुनिया में ट्रेनिंग देता है। समय के साथ वह लड़का उनका भरोसेमंद साथी बन जाता है। बता दें कि फिल्म में त्रिशा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, अभिरामी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और वैयापुरी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Priyanka Senapati? जिससे Jyoti Malhotra जासूसी केस में हुई पूछताछ
मणिरत्नम और हासन की वापसी
ठग लाइफ से मणिरत्नम और कमल हासन की जोड़ी की वापसी हुई है, जो साल 1987 की क्लासिक फिल्म नायकन के बाद पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों दिग्गज एक बार फिर दर्शकों के सामने यूनिक कहानी के साथ लौटे हैं। फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: ‘रेड 2’ की कमाई में फिर आया उछाल, 150 करोड़ क्लब के करीब पहुंची अजय देवगन की फिल्म