Malvika Raaj Blessed With Baby Girl: पॉपुलर फिल्म कभी खुशी कभी गम की एक्ट्रेस मालविका राज के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज को फैंस के साथ में शेयर किया है। इस खबर के आने के बाद से मालविका के फैंस उन्हें बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं। बता दें कि मालविका ने प्रणव बग्गा के साथ नवंबर 2023 में शादी रचाई थी।
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर किया पोस्ट
एक्ट्रेस मालविका राज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘हमारे दिलों से लेकर हमारी बाहों तक, हमारी बेटी आ गई है। #बेबीगर्ल #हमारीदुनिया #बेबीबग्गा।’ इस अनाउंसमेंट के साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के आने का जश्न मनाते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।
पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार
एक्ट्रेस मालविका राज की पोस्ट पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं। वह एक्ट्रेस को मां बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मालू और प्रणव को इतनी सुंदर और प्यारी बच्ची के माता-पिता बनने पर बधाई। ईश्वर उन्हें भरपूर आशीर्वाद दें।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप लोगों को बधाई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपने खूबसूरत अनमोल राजकुमारी के जन्म पर गर्वित माता-पिता को बधाई। भगवान उन्हें भरपूर आशीर्वाद दें।’
कभी खुभी कभी गम से मिली पहचान
गौरतलब है कि एक्ट्रेस मालविका राज को साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुभी कभी गम’ से पहचान मिली थी। इसमें एक्ट्रेस ने करीना कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था जिसका नाम पूजा था। मालविका के इस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मालविका राज, एक्ट्रेस अनीता राज की भतीजी हैं।
मालविका राज का वर्कफ्रंट
साल 2017 में आई तेलुगु फिल्म ‘जयदेव’ से मालविका राज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। फिल्म ‘स्क्वैड’ में भी ये काम कर चुकी हैं। 2023 में मालविका की शादी प्रणव बग्गा से शादी हुई थी और शादी एक साल बेटी का जन्म हुआ। मालविका और प्रणव ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया और बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गये। इनकी शादी में सिर्फ परिवार के ही लोग शमिल हुए थे। आपको बता दें कि इस मई में मालविका ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान भी किया था।