Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए हैं. फिल्म ने वीकेंड पर तो काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. लेकिन फिर चौथे दिन से Jolly LLB 3 की कमाई में गिरावट आने लगी. हालांकि, 5वें दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन अब फिर से 6वें दिन मूवी के कलेक्शन का ग्राफ नीचे गिर गया है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने 100 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए जानते हैं कि अक्षय और अरशद की इस फिल्म ने अब तक कुल कितने करोड़ की कमाई की है.
Jolly LLB 3 की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 ने 6वें दिन मात्र 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह मूवी का अब तक का सबसे कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. इसी के साथ फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर कुल 69.75 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, 6वें दिन इसकी ऑक्यूपेंसी में भी गिरावट देखने को मिली, जो कुल 11.11 प्रतिशत रही, जिसमें सुबह के शो में 6.56%, दोपहर के शो में 10.86%, शाम के शो में 11.54%, और रात के शो में 15.46% रही.
यह भी पढ़ें: Bollywood में 3 महीने के अंदर गूंजेंगी कई किलकारियां, ये कपल्स सुनाएंगे गुड न्यूज
100 करोड़ के क्लब में Jolly LLB 3 की एंट्री
वहीं, अगर Jolly LLB 3 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर काफी अच्छा परफोर्म किया है. दरअसल, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. Jolly LLB 3 ने वर्ल्डवाइड 101.5 करोड़ रुपये का कारोबार दिया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Nehal Chudasama की घर में हुई री- एंट्री, फिर बदला घर का माहौल
इन फिल्मों छोड़ा पीछे
इस कमाई के साथ अक्षय और अरशद की फिल्म Jolly LLB 3 ने बॉलीवुड की कुछ हाई बजट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 और जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी Param Sundari शामिल हैं. Jolly LLB 3 ने जहां वर्ल्डवाइड 101.5 करोड़ रुपये की कमाई की हैं. वहीं, Baaghi 4 ने 77.5 करोड़ रुपये और Param Sundari ने 84.22 की कमाई की है.