Wednesday, 30 July, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

TV की मशहूर एक्ट्रेस पर लगा था ‘मनहूस’ का ठप्पा, सालों बाद छलका दर्द; बताई बुरे वक्त की कहानी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का इंटरव्यू में दर्द छलक उठा। उन्होंने अपनी सालों पुरानी दर्द भरी कहानी को फैंस के साथ शेयर किया है। जब उनके फ्रेंड्स उन्हें मनहूस कहते थे। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कुछ कहा?

Edited By : Himani Sharma | Updated: Jul 5, 2025 18:41
Share :

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और जय भानुशाली की वाइफ माही विज का सालों बाद दर्द छलका है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बुरे वक्त की कहानी को याद किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी में काफी देरी होने की वजह से लोगों ने उन्हें बुरी नजर वाली का टैग दे दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे ऊपर मनहूस का ठप्पा लग गया था। मेरे दोस्त और मेरे करीबी रिश्तेदार मुझे अपने बेबी शावर में इनवाइट ही नहीं करते थे। उन्हें लगता था कि मेरी नजर उन्हें लग जाएगी।

पार्टी में नहीं बुलाते थे फ्रेंड्स

एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगता था कि जब मेरे फ्रेंड्स मुझे पार्टी में नहीं बुलाते थे और मैं इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज देखती थी। माही विज आज तीन बच्चों की मां हैं लेकिन एक दौर था जब उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल की है। बता दें माही आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं और उन्होंने बेटी तारा का वेलकम किया। वहीं दूसरी ओर वो दो और बच्चों की अपने ही बच्चों जैसी परवरिश करती हैं। अक्सर उनके साथ वीडियोज और फोटोज भी शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें: Animal एक्टर की वजह से मिले थे Abhishek-Aishwarya, जूनियर बच्चन ने इंटरव्यू में बताया पुराना किस्सा

First published on: Jul 05, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.