‘धमाल’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में कमाल की एक्टिंग करने वाले मशहूर एक्टर का दिल एक पाकिस्तानी हसीना पर आ गया था। एक फिल्म से रातोंरात इंडिया में मशहूर होने वाली खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि एक एक्टर को भी अपना दीवाना बना दिया था। हम ऋषि कपूर की फिल्म हिना की एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की बात कर रहे हैं, जिनकी शादी इंडियन सिनेमा के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन से हुई थी। मगर 1 साल के अंदर ही वो शादी टूट गई। हिना एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने एक्टर जावेद जाफरी से शादी की थी।
जेबा और जावेद की शादी साल 1989 में हुई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी। महज 1 साल बाद यानी 1990 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस से एक्टर जावेद जाफरी ने तलाक ले लिया था। जेबा ने उसके बाद साल 1993 में सिंगर अदनान सामी से शादी की। लेकिन उनकी शादी भी टूट गई और उसके बाद एक्ट्रेस ने तीसरी शादी की, वो भी साल 1997 में टूट गई।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर हैं Amitabh Bachchan के साढ़ू भाई, भाईजान से खास कनेक्शन, क्या आपने पहचाना?