Saturday, 16 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Janmanshtami 2025: ‘गोविंदा आला रे’ से ‘चांदी की डाल पर’ तक, बॉलीवुड के हिट ‘दही हांडी’ गाने

Janmanshtami 2025: आज देश का हर एक कोना जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्णा की भक्ति में लीन है। काफी बड़े लेवल पर 'दही हांडी' प्रतियोगिता की तैयारी हो रही है। चलिए जानते हैं 'दही हांडी' पर बने हिट गानों पर एक नजर डालते हैं।

Janmanshtami 2025

Janmanshtami 2025: भारत में आज हर जगह जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। देश का हर एक कोना आज भगवान श्रीकृष्णा की भक्ति में लीन है। इस खास मौके पर मंदिरों में रात की महा आरती की तैयारी की जा रही है। साथ ही कई जगहों पर ‘दही हांडी’ के कार्यक्रम की भी तैयारी हो रही है। इस खास कार्यक्रम ने बॉलीवुड के कई गानों को हिट बनाया है। जिसमें ‘आला गोविंदा आला रे’ से लेकर ‘चांदी की डाल पर’ तक के गाने शामिल हैं। चलिए जानते हैं ‘दही हांडी’ पर बने कौन-कौन से गाने लिस्ट में शामिल हैं?

‘आला रे आला गोविंदा आला’

साल 1989 में आई फिल्म ‘काला बाजार’ के ‘आला रे आला गोविंदा आला’ गाना इस लिस्ट के टॉप पर है। इसमें अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ‘दही हांडी’ के कार्यक्रम में अपने डांस से जोश भरते नजर आ रहे हैं। इस गाने को अनुराधा पौड़वाल और अमित कुमार ने अपनी आवाज दी है। YouTube पर इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिले हुए हैं।

‘मच गया शोर सारी नगरी में’

हमारी लिस्ट का अगला गाना साल 1982 में आई फिल्म ‘खुद-दार’ का ‘मच गया शोर सारी नगरी में’ है। इसमें अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी जन्माष्टमी पर आयोजित ‘दही हांडी’ प्रोग्राम में डांस करते दिखाई देते हैं। किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया ये गाना आपको भी झूमने के लिए मजबूर कर देगा।

‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’

इसमें तीसरा गाना सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ का ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ है। इस गाने में सलमान खान और रानी मुखर्जी ‘दही हांडी’ प्रोग्राम में एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन करते दिखाई देते हैं। इस गाने को सलमान खान ने अलका यागनिक के साथ मिलकर गाया है।

‘गो गो गोविंदा’

इस लिस्ट का आखिरी गाना फिल्म ‘ओ माय गॉड’ का ‘गो गो गोविंदा’ है। इस गाने में सोनाक्षी सिंहा और प्रभु देवा मिलकर ‘दही हांडी’ कार्यक्रम में रंग जमाते दिखाई दे रही है। इस गाने को श्रेया घोषाल और अमन त्रीखा ने गाया है। YouTube पर इस गाने को 163 मिलियन बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: War 2 और Coolie ने रात में कमाए इतने करोड़, जानें Day 2 का कलेक्शन

First published on: Aug 16, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.