IIFA 2025 के डिजिटल अवॉर्ड्स में कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों को सम्मानित किया गया। इस साल बेस्ट ओरिजिनल सीरीज का अवॉर्ड कोटा फैक्ट्री सीजन 3 को मिला, जबकि बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज का खिताब फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स ने अपने नाम किया। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज का अवॉर्ड यो यो हनी सिंह फेमस को दिया गया। अभिनय की बात करें तो बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) – सीरीज का पुरस्कार फैसल मलिक (पंचायत 3) और बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – सीरीज का सम्मान संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) को मिला।
निर्देशन के क्षेत्र में बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज) का अवॉर्ड दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3) के नाम रहा। वहीं, मुख्य भूमिकाओं में बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) – सीरीज का अवॉर्ड जितेंद्र कुमार (पंचायत 3) को और बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – सीरीज का पुरस्कार श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2) को मिला। इस साल बेस्ट सीरीज का खिताब भी पंचायत 3 ने जीत लिया, जिसने इस अवॉर्ड समारोह में धूम मचा दी।
बेस्ट ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड
फिल्मों की श्रेणी में, बेस्ट ओरिजिनल फिल्म का पुरस्कार दो पत्ती को मिला। बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) – फिल्म का खिताब दीपक डोबरियाल ने अपने नाम किया, जबकि बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – फिल्म के लिए अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन) को सम्मानित किया गया। निर्देशन के क्षेत्र में, बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) का पुरस्कार इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला) को दिया गया।
मुख्य भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) – फिल्म का अवॉर्ड विक्रांत मैसी (सेक्टर 36) और बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – फिल्म का खिताब कृति सेनन (दो पत्ती) को मिला। वहीं, इस साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अमर सिंह चमकीला को दिया गया। IIFA 2025 में डिजिटल अवॉर्ड्स की इस भव्य रात ने ओटीटी और सिनेमा के सितारों को खूब सराहा और मनोरंजन जगत की नई ऊंचाइयों को दर्शाया।