Hina Khan Slams Farrhana Bhatt: इन दिनों बिग बॉस खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान भरपूर ड्रामा देखने को मिला। नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट को दो-दो की टीम में बांटा गया जिसमे एक पुरुष और एक महिला होंगे। दोनों जोड़े अलग अलग जगह उन्हें 19 मिनट गिनने थे और इस बीच बाकी के घरवालों को उनका ध्यान भटकना था। इसी टास्क में फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर के टेलीविजन करियर पर ऐसा कमेंट कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। उनके इस स्टेटमेंट के बाद बिग बॉस 11 की रनर उप हिना खान तुरंत अशनूर के सपोर्ट में सामने आ गईं और उन्होंने ट्वीट कर फरहाना को फटकार लगाई।
ट्वीट कर क्या बोलीं हिना?
दरअसल, फरहाना ने अशनूर के टेलीविजन करियर की आलोचना की थी, जिसके बाद हिना खान ने एक ट्वीट कर उनकी फटकार लगाई। उन्होंने लिखा कि ‘क्या इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो किसी आईनॉक्स में प्रीमियर हुआ था? मेरे हिसाब से तो ये टेलीविजन पर ही आता है। है ना? आगे उन्होंने लिखा कि ‘हां, हमारे टेलीविजन का दिल इतना बड़ा है कि कोई भी वाना भी स्टार बन जाता है। इस ट्वीट से ये साफ जाहिर हो रहा था कि हिना ने फरहाना पर तंज कसा है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट डिलीट कर दिया।
ये भी पढ़ें:सलमान खान की वो एक्ट्रेस जिसने दी कई हिट फिल्में, पीक पर छोड़ा करियर, आज हैं करोड़ों की मालकिन
फरहाना ने कसा अशनूर पर तंज
नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक और अशनूर को एक जोड़ी में रखा गया। फरहाना ने अशनूर का ध्यान भटकाने के लिए उनके करियर पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अशनूर बिग बॉस के लिए नहीं बनी हैं और उनके ज्यादा फॉलोअर्स होने की वजह से ही उन्हें इस शो में बुलाया गया है। आगे उन्होंने कहा, आपका एक्सपीरियंस तो सीरियल में रहा है। मैंने कभी टीवी सीरियल में काम नहीं किया, क्योंकि मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं थी। आपको याद होगा, मैंने फिल्मों में काम किया है। आगे वो कहती हैं कि आपकी उम्र क्या है, 21 साल? आपको अभी भी बहुत कुछ सीखना है। लगता है आप शो में थोड़े जल्दी ही आए हैं।