एक्टर हर्षवर्धन राणे एक बार फिर अपने एक्शन और इमोशनल लुक से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हो गए हैं। उनकी आने वाली रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘सिला’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में वह एक्ट्रेस सादिया खतीब के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं, जिससे फिल्म के इंटेंस और थ्रिलर होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्टर शेयर
हर्षवर्धन राणे ने ‘सिला’ का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर में हर्षवर्धन सादिया को अपने हाथों में थामे हुए हैं। इसके साथ दोनों काफी घायल दिख रहे हैं जिसमें खून ही खून नजर आ रहा है। इस इमोशनल और हिंसक पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
ओमंग कुमार के निर्देशन में बनेगी फिल्म
फिल्म ‘सिला’ को फेमस डायरेक्टर ओमंग कुमार के अंडर बनाया गया है। वहीं इसमें करणवीर मेहरा निगेटिव रोल में नजर आएंगे। मेकर्स के अनुसार, यह एक इमोशन और एक्शन से भरपूर कहानी होगी जो दर्शकों को बांध कर रखेगी।
View this post on Instagram
कब से शुरू होगी शूटिंग?
मेकर्स ने जानकारी दी है कि ‘सिला’ की शूटिंग 1 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है। इस खबर से फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स पोस्टर की काफी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि यह फिल्म हर्षवर्धन राणे के करियर की एक और यादगार पेशकश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: विष्णु मांचू ने ‘कन्नप्पा’ के कमजोर VFX पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ऐसी गलती…
हर्षवर्धन का वर्कफ्रंट
हर्षवर्धन राणे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में नजर आएंगे, जिसमें वह एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन पर भारी पड़े इब्राहिम, Sarzameen की पहली झलक देख क्या बोली पब्लिक?