Tuesday, 16 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

16 साल की उम्र में घर को छोड़ भाग गया था ये एक्टर, खाने के लिए भी नहीं थे पैसे; एक मूवी ने चमका दी किस्मत

Harshvardhan Rane Birthday: बॉलीवुड का एक एक्टर महज 16 साल की उम्र में ही घर से एक्टिंग के लिए घर से भाग गया था. शुरुआत में एक्टर को खाने तक की दिक्कतें हुईं, लेकिन बाद में एक बॉलीवुड मूवी ने एक्टर की किस्मत चमका दी. आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर...

harshvardhan rane birthday

Harshvardhan Rane Birthday: बॉलीवुड में कई फेमस एक्टर हैं, जो आज फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि फिल्मी दुनिया जितना बाहर से देखने में आसान लगती है, उतनी होती नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में काम करना और अपना नाम बनाना आसान नहीं है. कड़ी मेहनत और शानदार एक्टिंग ही आपको बेहतरीन अभिनेता बना सकती है. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो महज 16 साल की उम्र में ही घर से भाग गया था. उस वक्त न तो उसके पास खाना खाने के पैसे थे और न ही रहने को कोई अच्छी व्यवस्था थी. हालांकि उसने मेहनत करना नहीं छोड़ा और आज वो बॉलीवुड का स्टार बन गया है. एक फिल्म ने एक्टर की किस्मत चमका दी. आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर…

16 साल की उम्र में छोड़ा घर

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो आंध्र प्रदेश में जन्मे हर्षवर्धन राणे हैं. उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा था और इस सपने को पूरा करने के लिए वो 16 साल की उम्र में ही घर से भाग गए. उस वक्त उनकी जेब में मात्र 200 रुपये थे. ग्वालियर में अपने घर से भागकर उन्होंने दिल्ली की ट्र्रेन पकड़ी. हालांकि ऐसा नहीं था कि उन्हें जाते की सब कुछ मिल गया. घर से भागने के बाद उनके पास खाने तक का कोई इंतजाम नहीं था. इसके बाद राजधानी में उन्होंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए. एसटीडी बूथ पर पहली नौकरी की, जहां उन्हें 10 रुपये प्रति दिन की सैलरी मिलती थी. इसके बाद साइबर कैफे में 20 रुपये प्रति दिन के हिसाब से काम किया. तमाम मुसीबतों और संघर्षों के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

एक मूवी ने बदल दी किस्मत

हर्षवर्धन ने एक्टिंग की दुनिया में जब कदम रखा तो उनका पहला टेलीविजन शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ था. हालांकि उन्होंने इसके बाद साउथ मूवीज में काम किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद 2016 में आई एक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने उनकी किस्मत बदल दी. इस फिल्म को शुरुआत में तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जब ये दोबारा से रिलीज हुई तो ऑडियंस के अंदर गजब का क्रेज दिखा. इस फिल्म से हर्षवर्धन ने फैंस के दिलों में जगह बनाई. इस फिल्म ने अपने ओरिजिनल कलेक्शन से 170 प्रतिशत कलेक्शन किया. उनकी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी काफी चर्चाओं में है.

हर्षवर्धन राणे का आज 42वां जन्मदिन

संघर्षों और कड़ी मेहनत के बाद हर्षवर्धन राणे आज फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि इस अभिनेता का आज 42वां जन्मदिन है. शुरुआत से हर्षवर्धन ने एक्टर बनने जो सपना देखा था, उसे उन्होंने कड़ी मेहनत से पूरा किया. उन्होंने इस बात को भी साबित किया कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो आप अपने मुकाम तक जरूर पहुंचते हैं और इस तरह से आप अपने सपनों को भी साकार कर सकते हैं.

First published on: Dec 16, 2025 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.