‘हैरी पॉटर’ फेम स्टानिस्लाव यानेवस्की की तबीयत को लेकर फैंस के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है। ‘क्विडिच चैंपियन’ विक्टर क्रुम का यादगार किरदार निभाने वाले इस एक्टर को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी। फिर एक्टर की सर्जरी की कई जो सफल रही। अब एक्टर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अब कैसी है उनकी हालत?
‘हैरी पॉटर’ के विक्टर क्रुम को आई थी सांस लेने में परेशानी
स्टानिस्लाव यानेवस्की को हाल ही में अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस गंभीर स्थिति के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अब स्टानिस्लाव ने अपने बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस पूरी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटी हुई अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी नाक पर पट्टी बंधी दिख रही है। उन्होंने अपने फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया और बताया कि वो इस खास दिन पर खुद को बेहद खास महसूस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सर्जरी रूम से निकलते ही ली गई फोटो
पोस्ट में एक्टर ने बताया कि उनके द्वारा शेयर की गई फोटो उस वक्त की है जब वह सर्जरी रूम से बाहर आए थे। उन्होंने लिखा, “मेरे जन्मदिन के तुरंत बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और फिर सर्जरी हुई। फोटो उसी समय की है जब मैं ऑपरेशन थिएटर से बाहर आया।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने तकलीफ को बिना किसी को बताए सहा क्योंकि वह किसी को डराना नहीं चाहते थे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने अटेंड की शादी तो ऐसी थी सुरक्षा, भाईजान ने मुकुल देव पर भी लिखा पोस्ट
अब कैसे हैं एक्टर?
स्टानिस्लाव ने अपनी बात को आगे बताते हुए अपनी तबीयत के बारे में बताया कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब वो खुलकर सांस ले पा रहे हैं, जो पिछले कुछ महीनों से संभव नहीं हो पा रहा था। अपनी हेल्थ अपडेट में एक्टर ने यह भी जोड़ा कि उन्होंने हाल ही में डॉक्टर से चेकअप कराया, जिन्होंने उनकी रिकवरी को लेकर पॉसिटिव रिस्पॉन्स ही दिया। एक्टर ने कहा, “डॉक्टर मेरी रिकवरी से हैरान हैं। मुझे लगता है कि अच्छा खानपान, नियमित ट्रेनिंग, आत्म-नियंत्रण और भरोसा, इन सब चीजों ने मेरी मदद की।”
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘भूल चूक माफ’ से ‘रेड 2’ का कितना‘मिशन इंपॉसिबल 8’? देखें कलेक्शन