TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की मूवी ने किया धमाका या निकली फुस्स? जानें पब्लिक की राय

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की लेटेस्ट मूवी 'हरि हर वीरा मल्लू' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। मूवी को देखकर फैंस एक्स पर अपने रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं ऑडियंस को ये मूवी कैसी लगी?

Photo Credit- Instagram

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मेकर्स ने जब इस मूवी का टीजर जारी किया था तभी से फैंस इस मूवी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे थे। अब लंबे इंतजार के बाद फाइनली मूवी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। मूवी के रिव्यू भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। फैंस मूवी देखकर इसके रिव्यू शेयर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर ये मूवी ऑडियंस को कैसी लगी और वो इसको लेकर क्या कुछ कह रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने छठे दिन भी किया कमाल, बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई; जानें अब तक का कलेक्शन

क्या बोल रही ऑडियंस?

मूवी देखकर कुछ फैंस तो थिएटर से ही रिव्यू शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कागज पर तो फिल्म की क्षमता अच्छी थी, लेकिन स्क्रीन पर ये बुरी तरह नाकाम रही। पुराने सीन्स के साथ-साथ उतने ही पुरानी एक्टिंग ने इसे कमजोर कर दिया। कीरवानी के बीजीएम के अलावा कोई भी तकनीकी पहलू काम नहीं आया। इसे 2.5 रेटिंग मिलती है।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी ठीक है और ‘माता विनाली’ अच्छी हैं। फॉरेस्ट वीएफएक्स कमजोर है, लेकिन कहानी और बैकस्टोरी ठोस लगी। पहला भाग को 5 में से 4.5 रेटिंग और दूसरे भाग को 3, कुल मिलाकर मूवी 3.75 रेटिंग वाली है।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला हाफ बहुत बढ़िया लगा। दूसरे हाफ के पहले 40 मिनट औसत, आखिरी 40 मिनट अच्छे हैं। कीरवानी का स्कोर फिल्म का दिल है। कुश्ती की लड़ाई और क्लाइमेक्स से पहले की लड़ाई कमाल की हैं और गाने अच्छे हैं। कुल मिलाकर खराब वीएफएक्स के साथ एक अच्छी फिल्म है।’

चौथे यूजर ने लिखा, ‘ये मूवी पवन कल्याण के लिए खुद को अखिल भारतीय स्टार के रूप में स्थापित करने का एक चूका हुआ मौका है। मूवी में VFX ट्रेलर में दिखाए गए VFX से कहीं ज्यादा खराब लगे। पवन कल्याण के लुक पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया है। तेज म्यूजिक, सुस्त लेखन, लगातार बेतुके एक्शन सीन्स, पवन कल्याण की सुस्त एक्टिंग इसे एक बोरिंग फिल्म बनाते हैं। इसके लिए मेरी रेटिंग 5 में से 1 है।

दो साल बाद कमबैक

बता दें ये मूवी एक पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। वहीं इस मूवी से पवन कल्याण ने दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है। मूवी में पवन कल्याण के साथ-साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं मूवी को कृष जगरलामुडी और ए.एम. ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara के ‘विलेन’ के चर्चे, 5 साल की स्ट्रगल के बाद स्टार बने Shaan R Grover; इन मूवीज में आए नजर

First published on: Jul 24, 2025 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.