क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच आईपीएल में हो रहे केकेआर और मुंबई इंडियन के हुए मुकाबले के दौरान क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया को टीम को चियर करते देखा गया। इसके बाद वह विनिंग टीम की बस में भी दिखीं, जहां आमतौर पर सिर्फ टीम और उनके करीबी लोग ही होते हैं। खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं।
स्टेडियम में दिखीं जैस्मीन वालिया
सोमवार रात खेले गए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में जैस्मीन वालिया को स्टैंड में देखा गया। उनकी मौजूदगी के बाद से सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं कि उनका और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का रिश्ता सिर्फ अफवाह नहीं है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। मैच के बाद जैस्मीन को मुंबई इंडियंस की टीम बस के पास भी देखा गया। आमतौर पर यह जगह खिलाड़ियों और उनके करीबी लोगों के लिए होती है, जिससे फैंस को यह यकीन होने लगा कि हार्दिक और जैस्मीन के बीच कोई खास रिश्ता हो सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस इस विषय पर जमकर चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग इसे महज अफवाह बता रहे हैं, तो कुछ इसे सच मान रहे हैं। फिलहाल, हार्दिक या जैस्मीन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Jasmin Walia in the stands. pic.twitter.com/zhjqxxuKRM
— Fantasy Cricket Pro 🏏 (Viren Hemrajani) (@FantasycricPro) March 31, 2025
पहले भी जुड़ चुका है नाम
यह पहली बार नहीं है जब जैस्मीन का नाम हार्दिक पांड्या से जुड़ा है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी उन्हें स्टैंड में देखा गया था इस दौरान कई फैंस का दावा था कि उन्होंने हार्दिक को फ्लाइंग किस दी थी। इसके अलावा दोनों की अलग-अलग ली गई कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें ग्रीस ट्रिप की भी झलक शामिल थीं जिसके बाद कयास लगाए गए थे कि दोनों एक साथ छुट्टियां मनाने निकले थे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने ईद पर कितने छापे नोट? जानें दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जैस्मीन वालिया कौन?
ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मीन वालिया अपने गाने बॉम डिग्गी के लिए इंडिया में काफी फेमस हैं। इसके साथ ही वह कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, अब वे क्रिकेट जगत में भी चर्चा का विषय बन गई हैं, खासतौर पर हार्दिक पांड्या के साथ अपने कथित रिश्ते को लेकर।
यह भी पढ़ें: कैसी थी मीना कुमारी-कमाल अमरोही की प्रेम कहानी, सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने शेयर की भावुक यादें