सुभाष के. झा
मशहूर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। इनमें से एक बड़ा प्रोजेक्ट एक्टर सैफ अली खान के साथ भी है जिस पर काम चल रहा है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब होगी, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं सामने आई है। आइए डिटेल में जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में।
सैफ के साथ कौन से प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हंसल?
हंसल मेहता ने बताया कि वह और सैफ अली खान एक किताब पर आधारित फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का काम अभी शुरू ही हुआ है। उन्होंने कहा, “हम एक किताब को फिल्म में बदलने पर काम कर रहे हैं। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम जारी है और फाइनेंशियल अरेंजमेंट्स फाइनल होने के बाद ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।”
अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हंसल
सिर्फ सैफ अली खान के साथ ही नहीं, हंसल मेहता इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स में भी बिजी चल रहे हैं। वह बतौर निर्माता और निर्देशक कई दिलचस्प कहानियों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं कई प्रोजेक्ट्स में जुड़ा हुआ हूं, और आने वाला समय काफी रोमांचक होने वाला है।”
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री, कौन था ‘हीर रांझा’ एक्ट्रेस का हत्यारा?
गांधी पर बनी सीरीज भी जल्द होगी रिलीज
हंसल मेहता इस वक्त महात्मा गांधी पर बनी अपनी वेब सीरीज के पोस्ट-प्रोडक्शन में भी काफी बिजी चल रहे हैं। इसमें प्रतीक गांधी, महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बेहद खास प्रोजेक्ट है, जिसका श्रेय उन्होंने समीर नायर और अप्लॉज एंटरटेनमेंट को दिया।
कब होगी सैफ की फिल्म की आधिकारिक घोषणा?
फिलहाल हंसल मेहता और सैफ अली खान के इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। स्क्रिप्ट और अन्य जरूरी तैयारियां पूरी होने के बाद ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हंसल मेहता के मुताबिक, यह एक रोमांचक प्रोजेक्ट होगा और जल्द ही इसे लेकर नई जानकारी शेयर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन खुद संभालेंगे ‘कृष 4’ की कमान, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग