Gurucharan Singh Health Update: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उनकी करीबी दोस्त भक्ति सोनी एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गुरुचरण सिंह ने कई दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया है, जिससे उनकी हालत और भी खराब हो गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले गुरुचरण सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अस्पताल में एडमिट और नाजुक हालत में दिखाई दिए थे। उन्होंने फैंस के साथ अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया था जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था। आइए जानते हैं कि एक्टर के दोस्त ने क्या-क्या बताया है।
19 दिनों से भूखे-प्यासे, अस्पताल में भर्ती गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह के दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि कमजोरी की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ाथा । उन्होंने कहा, “गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से खाना नहीं खाया है और न ही पानी पीया है। इस वजह से वे बेहोश हो गए और तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।” अस्पताल से लौटने के बाद भी उनकी हालत में खास सुधार नहीं हुआ। दिन पर दिन उनकी हालत नाजुक होती जा रही है।
काफी दिनों से हालत खराब
भक्ति सोनी ने गुरुचरण से आखिरी बार बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “जब हमारी आखिरी बार कॉल पर बात हुई थी, तो उन्होंने कहा कि उनके बचने की उम्मीद नहीं है।” दोस्त ने कहा कि एक्टर की बातों से उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
View this post on Instagram
परिवार और कर्ज एक्टर पर बोझ
भक्ति सोनी ने बताया कि गुरुचरण सिंह पर 1.2 करोड़ रुपए का कर्ज है। उनके परिवार की समस्याओं ने उनकी हालत को खराब कर दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी दो महीने तक एक्टर से बात नहीं हुई लेकिन अब उनकी स्थिति को देखकर काफी चिंतित हैं। साथ ही बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाकी कलाकारों ने भी उनकी पैसों के मामले में बिलकुल भी मदद नहीं की। उन्होंने कहा, “वह एक आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और गुरु के आह्वान पर विश्वास करते हैं।”
यह भी पढ़ें: Pawan Singh के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, 12 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेंड हो रहा ‘आरा के ओठलाली’
गुरुचरण सिंह वर्कफ्रंट
गुरुचरण सिंह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेम हासिल किया है। इस शो में एक्टर ने 12 सालों तक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया। शो छोड़ने के बाद उन्हें काम पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा, और पिछले पांच साल से वह पर्दे से दूर हैं।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के ‘मिस्ट्री मैन’ ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते का सच किया रिवील