Tuesday, 4 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2 घंटे 14 मिनट की फिल्म में एक के बाद एक बच्चियों की हो रही मौत, कातिल की सच्चाई से उड़े सबके होश

South Indian Hindi Dubbed Movie: अगर आप भी साउथ की क्राइम सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्मों के फैन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन मूवी है.

South Indian Hindi Dubbed Movie
South Indian Hindi Dubbed Movie

South Indian Hindi Dubbed Movie: साउथ इंडियन मूवीज इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक छाई हुई हैं. फिर चाहे वो फिल्म किसी भी जॉनर की हो. वैसे इन दिनों लोगों को साउथ इंडस्ट्री की क्राइम, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री टाइप की फिल्में काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. अगर आप भी साउथ की क्राइम सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्मों के फैन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन मूवी है. जिसमें आपको कूट-कूट सस्पेंस भरा मिलेगा. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और किरदार से मिलवाते हैं.

क्या है मर्डर मिस्ट्री मूवी का नाम?

हम जिस क्राइम सस्पेंस और थ्रिलर मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘फोरेंसिक’ है, जो साल 2020 में रिलीज हुई एक मलयालम भाषा की फिल्म है. इस मर्डर मिस्ट्री मूवी को हिंदी में भी इसी नाम से रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आपको ममता मोहनदास, तमन्ना प्रमोद, टोविनो थॉमस, रेबा मोनिका जॉन और गीजू जॉन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल और नीलम गिरी का ये भोजपुरी गाना कर देगा झूमने पर मजबूर, मिलियन में मिले व्यूज

एक के बाद एक बच्चियों की हो रही मौत

फिल्म ‘फोरेंसिक’ की कहानी एक फ्लैशबैक स्टोरी के साथ शुरू होती है, जहां एक बच्चा मुर्गे का कटा हुआ सिर एक शीशे के जार में रखते हुए खुश होता है. इसके बाद कहानी आज के समय पर आती है, जहां एक 5 साल की बच्ची अपने डांस स्कूल से अचानक गायब हो जाती है. इसके बाद फिल्म में पुलिस की एंट्री होती है. वह इस लापता बच्ची की तलाश कर रही होती है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही होती है कि उस बच्ची की लाश मिलती है. इसके बाद बच्चियों के लापता होने और हत्या का सिलसिला शुरू हो जाता है. फिल्म की कहानी आपको अपने साथ आखिर तक बांधे रखेगी.

यहां बिंज वॉच करें फिल्म

आप इस बेहतरीन फिल्म को IVY Entertainment नाम के यूट्यूब चैनल पर हिंदी भाषा के साथ बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 2 घंटे 14 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली है.

First published on: Nov 04, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.