Monday, 29 December, 2025

---विज्ञापन---

7.6 IMDb की रेटिंग वाली वो फिल्म, जो उलझा देगी दिमाग, Netflix पर Available

South Indian Suspense Film: हम आपके लिए ऐसी एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर एक बेहतरीन फिल्म लेकर आए हैं जिसकी कहानी मूवी खत्म होने के बाद भी हमारे दिमाग को उलझा कर रखेगी.

South Indian Suspense Film
South Indian Suspense Film

South Indian Suspense Film: आजकल ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें से कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी कहानी मूवी खत्म होने के बाद भी हमारे दिमाग को उलझा कर रखती है. ऐसी एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर एक बेहतरीन फिल्म हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसकी कहानी ऑडियंस को अपने साथ ऐसे जोड़ती है कि फिल्म के खत्म होने के बाद भी लोगों का दिमाग उसके बारे में सोचता रहता है. इस फिल्म में कूट-कूटकर सस्पेंस भरा हुआ है. जिसे देखने के बाद आपके मुंह से भी वाह निकल जाएगा.

2018 में रिलीज हुई फिल्म

हम बात कर रहे हैं साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘आवे’ (Awe) की, जो तेलुगु भाषा में बनी एक साइकोलॉजिकल क्रॉस-जॉनर की फीचर फिल्म है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, रेजिना कैसेंड्रा, श्रीनिवास अवसारला, नित्या मेनन, ईशा रेब्बा, प्रियदर्शी पुलिकोंडा और मुरली शर्मा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को हिंदी में ‘अंतर्युद्ध’ नाम से ओटीटी पर रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘अक्षय खन्ना विग पहनना चाहते…’, ‘रहमान डकैत’ के Drishyam 3 छोड़ने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक रेस्टोरेंट में बैठी लड़की के ऑर्डर से होती है, जो वेटर को ‘डेथ’ नाम का केक लाने को कहती है. इसके बाद सीन शिफ्ट होकर एक बदकिस्मत आदमी पर चला जाता है, जो नौकरी ढूंढते हुए रेस्तरां में पहुंचा है. जब रेस्तरां की मालकिन उससे पूछती है कि क्या उसे खाना बनाना आता है, तो वह झूठ बोल देता है. इसके बाद यह आदमी रेस्तरां के किचन में चला जाता है, जहां उसे एक बात करने वाली मछली मिलती है. इसके बाद फिल्म में अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स की एंट्री होती है, जिनकी कहानियां आपस में उलझी हुई होती हैं. फिल्म के आखिर में ऑडियंस के सामने एक ऐसा सच आता है, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.

नेटफ्लिक्स पर है मौजूद

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर शानदार हिंदी डब के साथ देख सकते हैं. 1 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.6 की बेहतरीन रेटिंग मिली है.

First published on: Dec 29, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.