Fateh Movie Review: सोनू सूद की एक्शन क्लासिक मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से सोनू ने डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाल ली। इस मूवी से उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। वहीं इस धमाकेदार एक्शन-ड्रामा मूवी में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी एक्शन करती नजर आएंगी। रिलीज से पहले मूवी के ट्रेलर को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में ये मूवी रिलीज हुई। वहीं इसका पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी को कितने स्टार्स मिले हैं और इसकी कहानी क्या है?
यह भी पढ़ें: Game Changer BO Prediction: क्या पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी गेम चेंजर? कितना कमाएगी पहले दिन
क्या है मूवी की कहानी?
सोनू सूद इस मूवी में फतेह का किरदार निभा रहे हैं। जो पंजाब के एक छोटे से गांव मोगा में रहते हैं। फतेह की कोई फैमिली नहीं होती तो वहां एक डेयरी फार्म चलाते हैं और निमृत (शिव ज्योति राजपूत) के घर किराए पर रहते हैं। निमृत गांव में ही एक लोन ऐप में काम करती हैं। वहीं उसी ऐप के जरिए लोगों का लोन पास करवाती हैं। इस लोन ऐप का ब्याज इतना होता है कि जब तक लोग इसे चुका पाते हैं इससे पहले ही लोन ऐप के मालिक लोगों को धमकियां देना शुरू कर देता है। अब इसकी शिकायत लोग निमृत से करते हैं। काफी शिकायत आने के बाद निमृत गांव छोड़कर लोन ऐप के हेड ऑफिस दिल्ली जाकर काम करने लगती हैं।
दिल्ली जाकर निमृत की कोई खैर-खबर नहीं आती। इसके बाद निमृत की मां फतेह से मदद मांगती हैं। फतेह जब इस पर रिसर्च करता है तो उसे पता चलता है कि ये लोन ऐप फर्जी है और इसे साइबर माफिया का पूरा गैंग चलता है। इसका लीडर रेजा (नसीरुद्दीन शाह) और सत्य प्रकाश (विजय राज) होते हैं। फतेह निमृत की तलाश में दिल्ली जाता है और वहां उसकी मुलाकात इंटरनेट हैकर खुशी (जैकलीन फर्नांडिस) से होती है और वो दोनों मिलकर निमृत को ढूंढते हैं और इसकी नकली ऐप का पर्दाफाश करने में जुट जाते हैं।
मूवी का डायरेक्शन और म्यूजिक
सोनू सूद इस मूवी के राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। काफी समय बाद उनकी कोई मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी है। वहीं मूवी में एक्टर्स भी बेहतरीन लिए हैं। हालांकि इसका डायरेक्शन थोड़ा हल्का रह गया। सोनू सूद के डायलॉग्स और एक्टिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं फतेह ही बैकग्राउंड स्टोरी काफी वीक लगी। फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन हैं, लेकिन साथ में दोनों का कोई गाना नहीं है। फिल्म में एक्शन सीन्स काफी बेहतरीन हैं। एक्शन सीन्स का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी क्लासी है। वहीं इसके गाने भी काफी पसंद आए। अरिजीत सिंह ने इसका टाइटल ट्रैक गाया है जो सुनने में काफी बेहतरीन है।
कलाकारों की एक्टिंग
मूवी में कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो सोनू सूद को ऑडियंस काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर देख रही हैं। वहीं मूवी की कहानी के आधार पर सोनू ने बेहतरीन एक्टिंग की है। वहीं उनके एक्शन सीन्स भी काफी मजेदार लगे। मूवी में दिब्येंदु भट्टाचार्य, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज ने भी अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया। हालांकि इनका स्क्रीन स्पेस थोड़ा कम लगा। वहीं इंटरनेट हैकर बनीं जैकलीन ने भी ठीक ठाक काम किया।
मूवी का फाइनल वर्डिक्ट
सोनू सूद की ये फिल्म एक्शन पैकेज फिल्म साइबर ठगों से कैसे बचाव किया जाए इस पर भी जोर डालती है, तो आप एक स्ट्रेंज मैसेज के लिए देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तारक मेहता का..शो के एक्टर की हालत नाजुक, खाना-पीना छोड़ा, Gurucharan के दोस्त का खुलासा