TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मशहूर सिंगर का 23 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे Shim Jaehyun?

Shim Jaehyun Passed Away: मशहूर के-पॉप सिंगर का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर उनके जाने से शोक की लहर है। उनके निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Photo Credit- Instagram

Shim Jaehyun Passed Away: मशहूर K-Pop सिंगर जेह्युन उर्फ शिम जेह्युन का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर लंबे समय से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि सिंगर की इस बीमारी का किसी को पता नहीं था। उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त बैंडमेट होजुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। इसके बाद से उनके फैंस और करीबी दोस्त इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इतनी छोटी उम्र में जेह्युन दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘माई नेम इज नॉट खान…’ Ram Kapoor ने Farah Khan को क्यों कही ये बात? वायरल हो रहा वीडियो

करीबी दोस्त ने दी जानकारी

जेह्युन के करीबी दोस्त होजुन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने बहुत देर बाद ये खबर सुनी। मुझे पछतावा है कि आपकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया। कभी-कभी सोचता हूं कि मैं कुछ ठीक कर पाता। आपके जाने से काफी दुखी हूं। पिछले पांच साल में आपने मेरे लिए जो भी किया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। मुझे यकीन है कि आप जहां भी हैं खुश ही होंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।’

फैंस के बीच छाया मातम

होजुन ने इस दुखद खबर को शेयर करते हुए कैप्शन के साथ जेह्युन और अपनी कुछ पुरानी फोटोज भी शेयर कीं। सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रही हैं। वहीं जेह्यन के जाने से उनके फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कौन थे जेह्युन?

जेह्युन साल 2020 में पॉप ग्रुप F.able में शामिल हुए थे। इसमें वो पांच सदस्यों में से एक थे। वो इस ग्रुप के सबसे कम उम्र के मेंबर और सिंगर थे। इस ग्रुप ने अपने ‘बर्न इट अप’ और ‘रन रन रन’ गानों से लोकप्रियता हासिल की थी। ये गाने आज भी काफी फेमस हैं। वहीं जेह्युन को सबसे यंग और एनर्जेटिक सिंगर के रूप में जाना जाता था।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत पर क्या बोले ‘कांटा लगा’ म्यूजिक डायरेक्टर? 3 दिन पुराना इमोशनल पोस्ट भी वायरल

First published on: Jul 02, 2025 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.