Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी का आज जन्मदिन है, वो इस साल अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 41 साल की उम्र में फिल्म ‘डरना मना है’ से की थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान 2003 में आई कॉमेडी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिसमें आमिर खान के साथ कॉमेडी-ड्रामा ‘3 इडियट्स’ शामिल है. आज बोमन ईरानी के अलावा एक्ट्रेस नीलीमा आजिम का भी जन्मदिन है. वो एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां भी हैं.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों प्रेस मीट हो रही है. जिसमें शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स से मीडिया ने कई तीखे सवाल किए. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने गौरव खन्ना से उनकी पत्नी और बच्चे की प्लानिंग को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए गौरव इमोशनल हो गए और रो पड़े. इसके अलावा, धनुष और कृति सेनन की ‘Tere Ishk Mein’ ने चौथे दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने भारत में अब तक कुल 60.25 करोड़ की कमाई कर ली है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related