Entertainment News LIVE Update in Hindi: हिंदी सिनेमा के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार का आज बर्थ एनिवर्सरी है. हिंदी सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी. उनके 50 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने कुल 57 फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘मुगल-ए-आजम’, शहीद, अंदाज, आजाद, नया दौर, शबनम, जोगन, तराना, दाग और संगदिल जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2021 में दिलीप कुमार इस दुनिया को छोड़कर चले गए. दिलीप कुमार के अलावा ‘टार्जन’ फिल्म की एक्ट्रेस किमी काटकर का भी आज जन्मदिन है, एक्ट्रेस आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 1985 में आई फिल्म ‘पत्थर दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. फिलहाल, किमी पिछले काफी समय से बड़े पर से गायब हैं.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.50 करोड़ की कलेक्शन की है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक 180 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ के पार पहुंच चुका है. दूसरी तरफ धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने 13वें दिन 1.9 करोड़ की कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 107.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related