Entertainment News LIVE Update in Hindi: फिल्म ‘मुंज्या’ से लोगों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाने वाले एक्टर अभय वर्मा ने हाल ही में बताया कि वो शाहरुख खान के फैन हैं. वो जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख के साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. अभय ने बताया कि शाहरुख के साथ एक ही कमरे में होना बहुत ही अद्भुत अनुभव था. अभय ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘बेशक वो एक राजा हैं और सच कहूं तो, मैं उनकी तारीफ सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक टीचर के रूप में भी करता हूं. उनसे मिलकर ऐसा लगता है जैसे आप किसी दोस्त से मिल रहे हों.’ उन्होंने कहा कि शाहरुख खान से मिलने के बाद वह संन्यास लेना चाहते थे.
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी छाप छोड़ने वाले फेमस डायरेक्टर प्रियादर्शन आज अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म ‘Poochakkoru Mookkuthi’ से की थी. वहीं साल 1992 में आई फिल्म ‘मुस्कुराहट’ से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपना कदम रखा. उन्होंने बॉलीवुड को ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘हेरा फेरी’ और ‘चुप चुप के’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म ‘Border 2’ ने भारत में 224.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इन 7 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 308.5 करोड़ तक पहुंच गया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related