अंगद बेदी ने पिता की पुण्यतिथि पर कुछ तसवीरें और वीडियो शेयर पर इमोशनल बातें की हैं. अंगद बेदी ने लिखा, 'याद में... मैं आपको अपने साथ ले चलता हूं... जब तक हम दोबारा नहीं मिलते... 23 अक्टूबर 2025.'
https://www.instagram.com/p/DQJSuuSkU0I/?img_index=4
---विज्ञापन---
Entertainment News Update in Hindi: अंगद बेदी का पिता की पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट सामने आया है. ‘बिग बॉस 19’ में तीसरे वाइल्ड कार्ड को लेकर अपडेट मिली है. टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से बिल गेट्स ने अपना इंडियन टेलीविजन डेब्यू किया है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में वो तुलसी से बात करते नजर आ रहे हैं. जोनिता गांधी ने एड शीरन के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. दोनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स की पोल खोलते हुए हिना खान ने एक ट्वीट किया है और गंभीर इल्जाम लगा दिए हैं.
मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन ने 21 अक्टूबर को अपनी आखिरी सांसे लीं. उनकी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. खबरों के मुताबिक, ऋषभ के एक दोस्त ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में पहला नाम गौरव खन्ना का है. इसके अलावा बसीर अली, प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा भी इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी. सैकनिल्क.कॉम के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दूसरे दिन 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की. साउथ के सुपरस्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
अंगद बेदी ने पिता की पुण्यतिथि पर कुछ तसवीरें और वीडियो शेयर पर इमोशनल बातें की हैं. अंगद बेदी ने लिखा, 'याद में... मैं आपको अपने साथ ले चलता हूं... जब तक हम दोबारा नहीं मिलते... 23 अक्टूबर 2025.'
https://www.instagram.com/p/DQJSuuSkU0I/?img_index=4
कुनिका ने शो में गौरव को मैनिपुलेटिव कह दिया है और इस बात पर गौरव को गुस्सा आ गया. उन्होंने बताया कि वो 8 हफ्तों से एक ग्रुप में हैं, जबकि कुनिका एक भी ग्रुप में नहीं टिकीं. इसके बाद गौरव को कुनिका की चिट्ठी देने पर भी अफसोस हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DQJa_TbkbT-/
म्यूजिक कंपोजर एमसी सबेश का आज दोपहर 12:15 बजे निधन हो गया. म्यूजिक कंपोजर ने 68 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है. अब उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
Popular music composer #sabesh of Sabesh-Murali (Autograph, Imsai Arasan) duo passed away today due to health complications. He is the brother of veteran composer #deva. May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/GmkBuFYG5q
— Rajasekar (@sekartweets) October 23, 2025
'बिग बॉस 19' में नेहल चुडासमा के एक्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. नेहल के लिए उनके एक्स मुसीबत खड़ी करने आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये खबर कन्फर्म नहीं हुई है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हाल ही में नए घर में शिफ्ट हुए हैं. अब सोना ने सोशल मीडिया पर घर के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फैमिली, फ्रेंड्स और हसबैंड के साथ सोनाक्षी ने जमकर पार्टी की है. साथ ही अपने घर का इनसाइड नजारा भी दिखाया है.
https://www.instagram.com/p/DQJB_wJAiog/?hl=en&img_index=11
फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा के रिश्ते में दरार डालने के लिए नेहल अब तान्या मित्तल पर भड़की हुई हैं. नेहल अब तान्या को चेतावनी देने वाली हैं कि वो उन्हें घर में चैन से रहने नहीं देंगी.
https://www.instagram.com/p/DQI7i5PEpa6/
करीना कपूर खान ने अपनी खास दोस्त मलाइका अरोड़ा को उनके जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर विश किया है. इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में उन्हें 'गोल्डन गर्ल' कहकर बुलाया है.
करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. करिश्मा ने साड़ी में जमकर पोज दिए हैं. वो गोल्डन साड़ी और गोल्डन बैकग्राउंड के बीच शाइन करती हुई दिखाई दे रही हैं. करिश्मा तन्ना का ट्रेडिशनल लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DQJM7NRiCLw/?hl=en&img_index=7
बिल गेट्स ने पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपना इंडियन टेलीविजन डेब्यू किया है. हालांकि, इस शो में वो एक कैमियो रोल में नजर आएंगे. हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वो तुलसी से वर्चुअली बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQI2oTgAqOc/
राम चरण और उपासना कामिनेनी दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी. उनके इस पोस्ट पर फैंस और दोस्तों ने प्यार और बधाइयों की बौछार कर दी.
https://www.instagram.com/reel/DQI-vdDk-k8/
जोनिता गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में वो मशहूर सिंगर एड शीरन के साथ गाना गाते दिखाई दे रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DQHWgBlDIs4/
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका अरोड़ा की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. स्टोरी में उन्होंने मलाइका को हमेशा हंसते- मुस्कुराते रहने की सलाह दी है.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'कोई भी चीज आपको आपके अपने दिमाग से ज्यादा तेजी से नहीं मारती. उन चीजों पर स्ट्रेस ना लें, जो आपके कंट्रोल से बाहर हैं. उस पर फोकस करें जिसे आप कंट्रोल कर सकते हैं.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया है. सोनल रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
https://www.instagram.com/p/DQH-lI_jODB/
करिश्मा कपूर ने दिवाली सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें करिश्मा जलते हुए दीपक के साथ पोज दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, 'पॉजिटिविटी।'
https://www.instagram.com/p/DQHTvuVkx6b/?hl=en
इब्राहिम अली खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reels/DQIty02kvT2/
प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति को बर्थडे विश करते हुए कुछ नई और बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही देसी गर्ल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे तिशा! ये बर्थडे मंथ तुम्हारे लिए कीमती तोहफा लेकर आया है और मैं ये देखने का इंतजार नहीं कर सकती कि वो तुम्हारी जिंदगी में कितनी खुशियां और प्यार लेकर आया है.'
हिना खान ने 'बिग बॉस 19' के नॉमिनेशन टास्क के बाद ट्वीट कर लिखा, 'अगर फिक्सड नॉमिनेशंस का एक चेहरा होता. सबसे पहले किसे भेजा बॉक्स खोलने, ये सब कुछ तय करता है और हां बॉक्स नंबर चुनने के बाद क्या पीछे से तस्वीरें बदली जा रही थी... हमें क्या पता. जनता जानना चाहती है. दुख की बात है कि इस शो ने अपना चार्म खो दिया है.'
If fixed nominations had a FACE 🤭😉Sabse pehle kisko bheja to open the box decides everything 😬Aur Haan box number choose karne ke baad kya peeche se tasveeren badli jaa rahi thi.. humein kya pata 😄Janta jaan na chaahti hai 😂This show has lost its charm sadlySubhraatri
— Hina Khan (@eyehinakhan) October 22, 2025
तेजस्वी प्रकाश ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी और मैचिंग पर्स के साथ नजर आईं. उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ इस लुक को पूरा किया.
https://www.instagram.com/p/DQIsuADk4H4/?hl=en
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में निक जोनस और मालती समुद्र के किनारे नजर आ रहे हैं. हालांकि, प्रियंका ने ये फोटो बैक साइड से क्लिक कर शेयर की है.
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘थामा’ की ऑडियंस का लाइव रिएक्शन देखने के लिए थिएटर पहुंचे. वीडियो में दोनों एक्टर्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
https://x.com/indiaforums/status/1981064617997848626
सिंगर ऋषभ टंडन की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सिंगर के अंतिम संस्कार की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ऋषभ का अंतिम संस्कार 24 अक्टूबर को दिल्ली के लोधी रोड क्रीमेशन ग्राउंड में होगा.
https://www.instagram.com/p/DQHQ2xfj4Qc/
सिंगर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को निधन हो गया. उनकी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ की एक तस्वीर शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DQIMigNk9OK/
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो सामने आया है. जारी किए गए वीडियो में घरवालों के बीच कहा-सुनी देखने को मिल रही है, जहां तान्या, नेहल पर चिल्लाती हुई दिखाई देती हैं.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1981073264840765922
बिग बॉस 19 के घर से इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. लिस्ट के मुताबिक, इस हफ्ते गौरव खन्ना, बसीर अली, प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा नॉमिनेटेड हैं. अब दर्शकों के लिए ये देखना रोमांचक होगा कि इनमे से कौन इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' के घर को अलविदा कहेगा.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1981040826479243622
साउथ सुपरस्टार प्रभास आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास की पॉपुलैरिटी सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है. बॉलीवुड में भी उनका जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.
सैकनिल्क.कॉम के मुताबिक, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दूसरे दिन सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये कमाए. दो दिन में फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने 24 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की थी. सैकनिल्क.कॉम के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है.