Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के स्टार एक्टर सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म ‘बेताब फिल्म’ से की है. सनी देओल के साथ-साथ आज एक्ट्रेस नौहीद साइरूसी का भी जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने भारत में अब तक कुल 506.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 694 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ फिल्म ‘थामा’ की कास्ट ने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आए. शो के नए प्रोमो में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना वीकेंड का वार पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस दिवाली अपने नए बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related