रश्मि देसाई ने नो मेकअप लुक में सेल्फी शेयर की है. एक्ट्रेस ने इसके साथ लिखा, 'हैप्पी रूप चौदस! अपना छोटा सा यूनिवर्स रिचार्ज कर रही हूं, उन सितारों से घिरी हूं जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.'
---विज्ञापन---
Entertainment News Update in Hindi: बॉलीवुड के स्टार एक्टर सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म ‘बेताब फिल्म’ से की है. सनी देओल के साथ-साथ आज एक्ट्रेस नौहीद साइरूसी का भी जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने भारत में अब तक कुल 506.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 694 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ फिल्म ‘थामा’ की कास्ट ने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आए. शो के नए प्रोमो में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना वीकेंड का वार पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस दिवाली अपने नए बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
रश्मि देसाई ने नो मेकअप लुक में सेल्फी शेयर की है. एक्ट्रेस ने इसके साथ लिखा, 'हैप्पी रूप चौदस! अपना छोटा सा यूनिवर्स रिचार्ज कर रही हूं, उन सितारों से घिरी हूं जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.'
रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' रिलीज होने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक स्पेशल रंगोली शेयर की है और दिवाली वाइब्स की एक झलक दिखाई है. रश्मिका ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अभी से दिवाली वाइब्स फील हो रही हैं.'
सनी देओल के जन्मदिन पर उनके बेटे करण देओल ने एक स्पेशल फोटो शेयर की है. इसे शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा. आपको बहुत सारा प्यार, आप हमेशा मेरे हीरो, मेरी ताकत और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं.'
https://www.instagram.com/p/DP-9UBIgcdu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b1287bb3-d25e-43f4-bb83-debce3556fca
दिवाली को और भी स्पेशल बनाने के लिए 'बिग बॉस' के घर में मेकर्स कॉन्सर्ट करवा रहे हैं. अब अल्ताफ राजा शो में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है. अल्ताफ राजा के कॉन्सर्ट के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं.
https://www.instagram.com/p/DP_PZFOEZBU/?hl=en
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मम्मी-पापा बन गए हैं. परिणीति ने अपने पहले बेबी को जन्म दे दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने खुद ये गुड न्यूज दी. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में नेट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उनका ये क्लासी फैशनेबल अंदाज फैंस के दिल जीत रहा है. ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DP-3M9SEccP/?img_index=1&igsh=YTRvc2U3Z3J5emp6
कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक्ट्रेस एक खूबसूरत साड़ी में ग्लैमर दिखाती हुई नजर आ रही हैं. उनके ब्लाउज पर पर्ल नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कुशा ने लिखा, 'मेरे जलपरी परिवार की ओर से छोटी दिवाली की शुभकामनाएं. सुरक्षित रहें, पानी के अंदर रहें.'
https://www.instagram.com/p/DP-7SFlEkD9/?igsh=bHhtcmVuaXJ0ZG9p&img_index=11
अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. अवनीत का ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे.
https://www.instagram.com/p/DP-8NTgib_2/?img_index=5&igsh=cndzdGViOXdmZ2U2
नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. इसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ कई कपूर लेडीज नजर आ रही हैं. ये सभी दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं. आलिया ने इस पार्टी में खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है.
‘महाभारत’ के दुर्योधन उर्फ पुनीत इस्सर ने दिवंगत एक्टर पंकज धीर के लिए इमोशनल नोट लिखा है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DP88CWQklIr/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपने सगाई खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्हें अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ रेड कार्पेट पर पोज देते हुए देखा गया.
https://www.instagram.com/reel/DP9kuIqkySc/?utm_source=ig_web_copy_link
अक्षय कुमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी नितारा के साथ देखा गया. इस दौरान एक फैन अक्षय कुमार के साथ सेल्फी लेने आया. यहां अक्षय कुमार उस फैन पर गुस्सा करते दिखाई दिए.
https://www.instagram.com/reel/DP6D90_iC62/?utm_source=ig_web_copy_link
‘बिग बॉस 19’ में इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान साथ घरवाले दिवाली सेलिब्रेशन करते दिख रहे हैं. वहीं खास मौके पर शहनाज गिल ने अपने भाई शहबाज बदेशा के लिए खास मैसेज भेजा है.
#weekendkavaar Tomorrow Promo - Farrhana's mother and Shehnaaz Gill video message 🥹 pic.twitter.com/p7kAO4m1a7
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 18, 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों में से किसने बाजी मारी है? पढ़ें पूरी खबर...
https://www.instagram.com/reel/DP8MotUkX4A/?utm_source=ig_web_copy_link
तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'Dude' ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई का है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में दो दिन के अंदर 19.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने भारत में अब तक कुल 506.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 694 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ फिल्म ‘थामा’ की कास्ट ने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आए. शो के नए प्रोमो में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना वीकेंड का वार पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#weekendkavaar Tomorrow Promo - Farrhana's mother and Shehnaaz Gill video message 🥹 pic.twitter.com/p7kAO4m1a7
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 18, 2025
बॉलीवुड के स्टार एक्टर सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म 'बेताब फिल्म' से की है.
https://www.instagram.com/reel/DP9h1zyk-5a/?utm_source=ig_web_copy_link