Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल का जन्मदिन है, वो इस साल अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिमी शेरगिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म ‘माचिस’ से की थी. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की रोमांटिक सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम किया. जिससे उन्हें लोगों के बीच एक खास पहचान मिली. उन्हें आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में देखा गया था. आज जिमी शेरगिल के अलावा, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा का भी जन्मदिन है, जो इस साल 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कोंकणा ने बंगाली फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करके अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. कोंकणा ने अपनी एक्टिंग के दम पर 2 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. मेकर्स ने हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे की आपस में लड़ाई होती दिखाई देती है. इसके अलावा, घर में एक ओपन माइक भी हुआ, जहां देश के स्टार स्टैंडअप कॉमेडियन ने घरवालों का मजाक उड़ाया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related