Monday, 8 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Netflix पर किस दिन रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर?

E24 में आपका स्वागत है! हम लाए हैं आपके लिए फिल्मी जगत की ताजा, दिलचस्प और एक्सक्लूसिव खबरें। तो एंटरटेनमेंट और ग्लैमर की चमक से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।

नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’ जहां हम आपको बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की ताजा, मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरें सबसे पहले मिलती हैं। तो शुरुआत करते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से, जहां आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू में पेस्टल गाउन और नो-ज्वेलरी लुक के साथ सबका ध्यान खींचा। वहीं, रेड कार्पेट पर ग्लोबल सितारों ने भी अपने शानदार अंदाज से समा बांध दिया। अब बात करते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों की राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’, ये तीनों फिल्में 23 मई को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि ओपनिंग डे पर इन फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस बीच, आज जन्मदिन है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन का। वह राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं। राजेश रोशन ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं और वह ‘रोशन परिवार’ का अहम हिस्सा हैं। तो जुड़े रहिए E24 के साथ, जहां एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको मिलती है…

19:16 (IST) 24 May 2025
Prabhas की Spirit में 'भाभी 2' की एंट्री, Triptii Dimri ने ली दीपिका की जगह

एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अगली मच-अवेटेड फिल्म 'स्पिरिट' में तृप्ति डिमरी को प्रभास के अपोजिट कास्ट कर लिया है। इस गुड न्यूज शेयर करते हुए तृ्प्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इस मूवी में पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली थी, मगर एक्ट्रेस की डिमांड्स की वजह से ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई।

https://www.instagram.com/p/DKCWQJgpe_J/?hl=en

19:07 (IST) 24 May 2025
Netflix पर किस दिन रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर?

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर की ओटीटी रिलीज डेट रिवील हो गई है। ओटीटी पर सिकंदर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है और इस फिल्म को आप 25 मई से देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/DKCDzfiR3O7/

18:52 (IST) 24 May 2025
बोल्ड फोटोशूट करा चर्चा में आईं तारा सुतारिया, एक फोटो ने मचा दी खलबली

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पिछले काफी सु्र्खियां बटोर रही हैं। मगर इस बार वो अपनी एक वायरल फोटो की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं, एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटोशूट कराया है। तारा की टॉपलेस फोटोशूट की एक फोटो वायरल हो रही है, जो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

18:44 (IST) 24 May 2025
शादी के बाद कितनी बदल गई आमिर की लाडली, पति संग आईं नजर

आमिर खान की बेटी आइरा खान को हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। जहां वो अपने पति के साथ पहुंची थी, इस दौरान आइरा के साथ उनके पति नुपुर शिखरे भी मौजूद थे। नुपुर और आइरा दोनों ने पैपराजी के साथ पोज दिए हैं, इस दौरान आइरा काफी बदली हुई दिख रही हैं। शादी के बाद स्टारकिड का वजन काफी ज्यादा बढ़ गई है, उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/DKCN918tJAl/?hl=en

18:27 (IST) 24 May 2025
Mukul Dev को आखिरी विदाई देने आए विंदू की आंखे हुईं नम

मुकुल देव का निधन हो गया है और दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हुआ। जहां उनके दोस्त और को-एक्टर विंदू दारा सिंह उनको आखिरी विदाई देने पहुंचे। मगर इस दौरान अपने दोस्त के अंतिम दर्शन करने पहुंचे विंदू दारा सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़े।

17:55 (IST) 24 May 2025
अस्पताल में गाना गाते दिखे Indian Idol 12 विनर, जानें कब डिस्चार्ज होंगे पवनदीप राजन

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का 5 मई को एक्सीडेंट हुआ था। इस गंभीर कार एक्सीडेंट में सिंगर को काफी गंभीर चोट आई है और अब एक्टर की हालत पहले से काफी बेहतर है। सिंगर पवनदीप राजन का इलाज नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है, जहां से उनका नया वीडियो सामने आया है। अस्पताल के बेड पर बैठे हुए सिंगर एक गाना गा रहे हैं, जिसके बोल हैं, 'अब किस दिशा जाऊं? कित मैं बसेरा पाऊं? तू जो थामे संभल जाऊं हो, साईंयां मेरे साईंयां, साईंयां मेरे साईंयां साईंयां मेरे साईंयां।' पवनदीप को अगले हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज मिल सकता है, अगर उनकी हालत में सुधार आता है।

https://www.instagram.com/p/DKBhhTrTm5d/

17:40 (IST) 24 May 2025
Nia Sharma के साथ हुआ Oops मोमेंट, गिरने से बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा का एक वीडियो उनके शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 के सेट से सामने आया है। जहां वो पैप्स को देखकर पीछे मुड़कर हाथ हिला रही होती हैं कि तभी वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बाल-बाल गिरने से बची। ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में निया बेहद ग्लैमरस लग रही थीं और उन्होंने बालों का बनाया हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DKCCUrOtYWy/?hl=en

17:22 (IST) 24 May 2025
कंगना रनौत का आया नया वीडियो, तिरंगा यात्रा को बताया वैभव का प्रतीक

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सफेद रंग के सूट में बैठी हुई हैं। इस वीडियो में कंगना देश की जनता से तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात बोल रही हैं। कंगना रनौत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'तिरंगा यात्रा इस देश की अखण्डता और वैभव का प्रतीक है।'

https://www.instagram.com/p/DKCHLQnymRc/?hl=en

17:09 (IST) 24 May 2025
जूनियर NTR ने मुकुल देव के निधन पर जताया शोक

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी एक्टर मुकुल देव के निधन पर शोक जताया है। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'मुकुल देव गारू के निधन से दुखी हूं। अधुर में बिताए समय और कला के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद कर रहा हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'

16:52 (IST) 24 May 2025
'धड़क 2' को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने करवाए 9 बदलाव

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म'धड़क 2' लंबे समय से सेंसर बोर्ड के पास फंसी हुई थी। मगर अब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है और फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है। हालांकि मूवी में काफी बदलाव किए हैं, जिसमें जातिगत भेदभाव वाले सीन और कुछ डायलॉग्स को रिप्लेस किया गया है। इस तरह फिल्म में कुल मिलाकर 9 बदलाव करने के लिए कहा गया है।

https://www.instagram.com/reel/C7dpnxYu24x/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8de8b15e-ce01-4420-9c9d-876717a9ca71

16:09 (IST) 24 May 2025
The Great Indian Kapil Show S3 के पहले गेस्ट होंगे सलमान खान

नेटफ्लिक्स का द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 का आज ही पहला प्रोमो आया है। इसके बाद ही अब शो के पहले मेहमान को लेकर भी खबर सामने आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो के पहले गेस्ट भाईजान यानी सलमान खान होंगे। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DKCHhzzT13x/?hl=en

15:58 (IST) 24 May 2025
रावण का भाई बनेगा ये एक्टर, रणबीर कपूर की रामायण में हुई एंट्री!

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण में एक और मशहूर एक्टर की एंट्री हो गई है। रणबीर कपूर और यश की फिल्म रामायण में बॉलीवुड एक्टर जहांगीर खान की एंट्री हुई है। हालांकि अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, मगर रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर इस फिल्म में रावण के भाई का किरदार निभाते दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/BYWtasmjaDH/

15:39 (IST) 24 May 2025
Mukul Dev का दिल्ली में आज शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

मुकुल देव का निधन हो गया है, उन्होंने दिल्ली में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा है। एक्टर के भाई राहुल देव ने बताया है कि आज शाम 5 बजे दिल्ली में मुकुल देव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

15:26 (IST) 24 May 2025
'मेट्रो इन दिनों' के गाने 'जमाना लागे' का टीजर आउट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के पहले गाने 'जमाना लागे'का टीजर जारी हो गया है। यह गाना कैसरुल जाफरी साहब की खूबसूरत गजल से बनाया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DKCCio3NSFb/

15:15 (IST) 24 May 2025
'दिल टूट गया..' Mukul dev के निधन के बाद अरशद वारसी का पोस्ट

अरशद वारसी ने मुकुल देव के निधन की खबर आने के बाद इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। अरशद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुकुल देव के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मैं उनसे बहुत प्यार करता था। वह एक दोस्त, सहकर्मी, एक खूबसूरत आत्मा वाले अद्भुत व्यक्ति थे... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे...'

https://www.instagram.com/p/DKBzKTXIepT/

14:55 (IST) 24 May 2025
मुकुल देव के निधन पर इमोशनल हुए Ajay Devgn, बोले- बहुत जल्दी और अचानक...

अजय देवगन ने अपने साथ फिल्म सन ऑफ सरदार में काम करन वाले एक्टर मुकुल देव के निधन के बाद एक इमोशनल नोट डाला है। अजय ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं... मुकुल। यह सब बहुत जल्दी और अचानक हुआ। आपके पास हर चीज को हल्का बनाने का एक तरीका था, यहां तक कि सबसे भारी दिनों में भी। ओम शांति।'

14:37 (IST) 24 May 2025
मुकुल देव के निधन पर कंगना रनौत ने जताया दुख

बॉलीवु़ड एक्टर मुकुल देव के अचानक निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया है। एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुख जाहिर किया है। कंगना ने एक्टर की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'बेहद दुखद। RIP मुकुल जी।'

14:25 (IST) 24 May 2025
वायरल गर्ल मोनालिसा ने दिखाया अपना पहला क्लैप बॉक्स, सिंगर संग आईं नजर

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री मार चुकी हैं और जल्द ही वो नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके साथ सिंगर उत्कर्ष सिंह दिखाई दे रहे हैं और दोनों ने हाथ में क्लैप बॉक्स पकड़ा हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, 'मेरा पहला क्लैप बॉक्स ..'

14:04 (IST) 24 May 2025
Housefull 5 का तीसरा गाना कयामत आउट, पार्टी एंथम पर नाचे स्टार्स

हाउसफुल 5 का तीसरा गाना कयामत जारी हो गया है, जिसकी कल एक छोटी-सी झलक देखने को मिली थी। ये एक पार्टी एंथम है, जिस पर फिल्म की स्टारकास्ट जमकर ठुमके लगाती दिख रही है। अक्षय, अभिषेक, रितेश के साथ जैकलीन और सोनम बाजवा के किलर डांस मूव्स गाने में देखने को मिल रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DKBt6mxzczi/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5cabba54-3f47-4e93-ac87-1585777a4ce3

13:56 (IST) 24 May 2025
आखिरी फिल्म नहीं देख पाए Mukul Dev, रिलीज से पहले तोड़ा दम, जानें नाम

मुकुल देव ने 23 मई को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन से हर कोई सदमे है और उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा। मुकुल देव के बारे में बात करते हुए उनके को-एक्टर विंदू दारा सिंह ने बताया है कि वो सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग कर चुके हैं, लेकिन उसकी रिलीज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज से पहले एक्टर मुकुल दुनिया से चले गए हैं।

https://www.instagram.com/p/CjK-mCEpL3k/

13:45 (IST) 24 May 2025
मुकुल देव के निधन के बाद भाई की गर्लफ्रेंड मुग्धा गोडसे ने किया पोस्ट

मुकुल देव के निधन पर अब उनके भाई राहुल देव की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। मुग्धा गोडसे ने राहुल देव की इंस्टा स्टोरी को ही री-शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि उनका कल दिल्ली में निधन हुआ है और आज शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा।

13:35 (IST) 24 May 2025
बुरी नजर से बचने के लिए आलिया भट्ट ने लगाया 'काला टीका'

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फ्रेंच रिवेरा में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमरस लुक में एंट्री मारी। आलिया भट्ट के बेहद खूबसूरत लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन फोटोज में लोगों का ध्यान एक्ट्रेस के कान के पीछे लगे काले टीके ने खींचा। आलिया ने 'काला टीका' अपने कान के पीछे लगाया हुआ है, ताकि वो उनको बुरी नजर से बचाए।

13:17 (IST) 24 May 2025
'इतनी जल्दी हमें छोड़कर...' मुकुल देव के निधन पर इमोशनल हुए नील नितिन मुकेश

मुकुल देव के निधन से बॉलीवुड में गम के बादल छा गए हैं और उनके को-स्टार्स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, '‘डियर मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। बेहतरीन कलाकार और एक प्यारे इंसान।'

12:39 (IST) 24 May 2025
मुकुल देव की मौत पर नासिर खान ने दुख जताते हुए किया पोस्ट

एक्टर मुकुल देव की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। उन्होंने 23 मई 2025, शुक्रवार को आखिरी सांस ली। वो 54 साल के थे। एक्टर नासिर खान ने मुकुल की पुरानी फोटो शेयर करते हुए दुख जताते हुए लिखा, 'मैं तुम्हें ऐसे ही जानता था, मैं तुम्हें ऐसे ही जानता हूं और मैं तुम्हें ऐसे ही याद रखूंगा मुकुल देव। RiP मेरे दोस्त। परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति गहरी संवेदना।'

12:23 (IST) 24 May 2025
कपिल और टीम ला रहे हैं मस्ती का तड़का!

कपिल अपनी मजेदार टीम के साथ एक बार फिर से लौट आए हैं। ढेर सारी हंसी और मस्ती लेकर के साथ अब फिर से कॉमेडियन नजर आने वाले हैं! अब हर फनीवार, यानी हर सप्ताहांत, हंसी के साथ हमारा परिवार और भी बड़ा होगा। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन आ रहा है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। तो तैयार हो जाइए बेमिसाल कॉमेडी के लिए। इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है 21 जून से, सिर्फ और सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ये शो आपको देखने को मिलेगा।

11:57 (IST) 24 May 2025
मुकुल देव का आकस्मिक निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर अभिनेता मुकुल दे, सोन ऑफ सरदार, जय हो और आर... राजकुमार जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। मुकुल दे का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसके बाद उनके दोस्तों ने शनिवार को उनके घर जाकर यह दुखद खबर साझा की। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनकी करीबी दोस्त, एक्ट्रेस दीप्ति नागपाल ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए "RIP" लिखकर उनकी मृत्यु की पुष्टि की। मुकुल देव आखिरी बार हिंदी फिल्म अंत द एंड में नजर आए थे और वे अभिनेता राहुल देव के भाई थे।

11:50 (IST) 24 May 2025
एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण करेंगी ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की अपकमिंग फिल्म, जिसका टेंटेटिव टाइटल AA22xA6 है, इन दिनों काफी चर्चा में है। इस बड़े प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं। हाल ही में खबर आई है कि दीपिका ने प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मों में वापसी करते हुए इस फिल्म को ऑफिशियल साइन कर लिया है। फिल्म में तीन एक्ट्रेसेस होंगी और बताया जा रहा है कि दीपिका और एटली के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर कई महीनों से बातचीत चल रही थी।

11:33 (IST) 24 May 2025
'अदृश्यम 2' के अचानक बंद होने से एजाज खान को झटका

एजाज खान हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'अदृश्यम 2' के जरिए वापसी को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन शो के सिर्फ छह एपिसोड के बाद बंद हो जाने से वे काफी निराश हो गए। उन्होंने बताया कि दर्शकों को और एपिसोड की उम्मीद थी, लेकिन शो अचानक बंद कर दिया गया, जिससे कलाकारों को भी झटका लगा। एजाज ने कहा कि शो के दोबारा शुरू होने की उम्मीद अभी भी है, और अगर ऐसा होता है तो सभी खुश होंगे। कोविड के बाद जहां कई स्टार्स को काम नहीं मिला, वहीं एजाज को लगातार प्रोजेक्ट्स मिलते रहे जैसे 'जवान', 'अदृश्यम', 'सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3' और 'धूम धाम'।

10:10 (IST) 24 May 2025
भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर पर विवादित वीडियो को लेकर मामला दर्ज

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, नेहा ने अपने वीडियो में पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी चैनलों पर भी प्रसारित किया गया। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की तीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

10:03 (IST) 24 May 2025
कान्स 2025 के बाद वापस लौटीं जान्हवी कपूर, एयरपोर्ट पर साथ दिखें शिखर, बोनी, खुशी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म होमबाउंड के जबरदस्त डेब्यू और 9 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन के बाद जान्हवी कपूर मुंबई लौट आईं हैं। रेड कार्पेट पर मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के बाद जान्हवी ने बहन खुशी कपूर के साथ स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर एंट्री ली। ग्रे एक्टिववियर और पिंक स्कार्फ में जान्हवी का एयरपोर्ट लुक काफी चर्चा में रहा, वहीं खुशी कंफर्टेबल बैगी टी और स्वेटपैंट्स में नजर आईं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और पिता बोनी कपूर पहले से मौजूद थे। सोशल मीडिया पर कपूर बहनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनके "बॉस बेब" स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

09:23 (IST) 24 May 2025
कान्स के बाद बेटी आराध्या संग एयरपोर्ट पर खास अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबका दिल जीतने के बाद मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने वहां दो बेहद खूबसूरत लुक्स में नजर आकर फैशन का जलवा बिखेरा। अब एयरपोर्ट पर मां-बेटी की जोड़ी को एक जैसे काले कपड़ों में देखा गया। दोनों हाथ में हाथ डाले चलते नजर आईं। ऐश्वर्या ने कैमरे के सामने अपनी प्यारी मुस्कान दी और 'नमस्ते' कर फोटोग्राफरों का अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

08:59 (IST) 24 May 2025
रेड कार्पेट पर वीर दास की अनोखी एंट्री, ड्रेस कोड को किया चैलेंज

कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने से कुछ दिन पहले इवेंट मैनेजर्स ने नया ड्रेस कोड जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई भी ध्यान खींचने वाली बड़ी ड्रेस, न्यूड ड्रेस या बहुत लंबी ट्रेन वाली ड्रेस नहीं पहनी जाएगी। लेकिन कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने इस नियम को तोड़ते हुए रेड कार्पेट पर एक बड़ी, न्यूड और लंबी ट्रेन वाली ड्रेस पहनकर एंट्री मारी। उन्होंने ये लुक पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा, "बड़ी, वॉल्युमिनस, न्यूड, लंबी ट्रेन। लीजिए #cannesfilmfestival, आपको नहीं पता आप क्या मिस कर रहे हैं।"

08:48 (IST) 24 May 2025
संगीत के जादूगर राजेश रोशन का जन्मदिन आज

राजेश रोशन आज यानि 24 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं। राजेश रोशन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपने संगीत से हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं। पिछले 40 सालों से ज्यादा समय से इस इंडस्ट्री में सक्रिय रहकर उन्होंने ऐसे सदाबहार गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं। उनके गीतों ने कभी लोगों को भावुक किया तो कभी हंसी और खुशी से भर दिया।

08:05 (IST) 24 May 2025
पहली बार कान में नजर आईं आलिया भट्ट, लुक देख फैंस हुए दीवाने

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट ने अपने शानदार डेब्यू से सबका ध्यान खींच लिया है। पेस्टल फ्लोरल गाउन, घुटनों के नीचे फ्रिल और नो-ज्वेलरी लुक में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स पहनें और न्यूड मेकअप के साथ बालों का बन बनाया। सोशल मीडिया पर आलिया की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह आधा चेहरा चाइनीज फैन से कवर किए हुए नजर आ रही हैं। फैंस उन्हें "क्वीन" कहकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया है।

First published on: May 24, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.