नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’ जहां हम आपको बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की ताजा, मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरें सबसे पहले मिलती हैं। तो शुरुआत करते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से, जहां आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू में पेस्टल गाउन और नो-ज्वेलरी लुक के साथ सबका ध्यान खींचा। वहीं, रेड कार्पेट पर ग्लोबल सितारों ने भी अपने शानदार अंदाज से समा बांध दिया। अब बात करते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों की राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’, ये तीनों फिल्में 23 मई को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि ओपनिंग डे पर इन फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस बीच, आज जन्मदिन है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन का। वह राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं। राजेश रोशन ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं और वह ‘रोशन परिवार’ का अहम हिस्सा हैं। तो जुड़े रहिए E24 के साथ, जहां एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको मिलती है…
Related