एजाज खान हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'अदृश्यम 2' के जरिए वापसी को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन शो के सिर्फ छह एपिसोड के बाद बंद हो जाने से वे काफी निराश हो गए। उन्होंने बताया कि दर्शकों को और एपिसोड की उम्मीद थी, लेकिन शो अचानक बंद कर दिया गया, जिससे कलाकारों को भी झटका लगा। एजाज ने कहा कि शो के दोबारा शुरू होने की उम्मीद अभी भी है, और अगर ऐसा होता है तो सभी खुश होंगे। कोविड के बाद जहां कई स्टार्स को काम नहीं मिला, वहीं एजाज को लगातार प्रोजेक्ट्स मिलते रहे जैसे 'जवान', 'अदृश्यम', 'सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3' और 'धूम धाम'।
Entertainment LIVE: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’ जहां हम आपको बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की ताजा, मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरें सबसे पहले मिलती हैं। तो शुरुआत करते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से, जहां आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू में पेस्टल गाउन और नो-ज्वेलरी लुक के साथ सबका ध्यान खींचा। वहीं, रेड कार्पेट पर ग्लोबल सितारों ने भी अपने शानदार अंदाज से समा बांध दिया। अब बात करते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों की राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’, ये तीनों फिल्में 23 मई को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि ओपनिंग डे पर इन फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस बीच, आज जन्मदिन है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन का। वह राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं। राजेश रोशन ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं और वह ‘रोशन परिवार’ का अहम हिस्सा हैं। तो जुड़े रहिए E24 के साथ, जहां एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको मिलती है…
भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, नेहा ने अपने वीडियो में पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी चैनलों पर भी प्रसारित किया गया। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की तीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म होमबाउंड के जबरदस्त डेब्यू और 9 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन के बाद जान्हवी कपूर मुंबई लौट आईं हैं। रेड कार्पेट पर मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के बाद जान्हवी ने बहन खुशी कपूर के साथ स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर एंट्री ली। ग्रे एक्टिववियर और पिंक स्कार्फ में जान्हवी का एयरपोर्ट लुक काफी चर्चा में रहा, वहीं खुशी कंफर्टेबल बैगी टी और स्वेटपैंट्स में नजर आईं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और पिता बोनी कपूर पहले से मौजूद थे। सोशल मीडिया पर कपूर बहनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनके "बॉस बेब" स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबका दिल जीतने के बाद मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने वहां दो बेहद खूबसूरत लुक्स में नजर आकर फैशन का जलवा बिखेरा। अब एयरपोर्ट पर मां-बेटी की जोड़ी को एक जैसे काले कपड़ों में देखा गया। दोनों हाथ में हाथ डाले चलते नजर आईं। ऐश्वर्या ने कैमरे के सामने अपनी प्यारी मुस्कान दी और 'नमस्ते' कर फोटोग्राफरों का अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने से कुछ दिन पहले इवेंट मैनेजर्स ने नया ड्रेस कोड जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई भी ध्यान खींचने वाली बड़ी ड्रेस, न्यूड ड्रेस या बहुत लंबी ट्रेन वाली ड्रेस नहीं पहनी जाएगी। लेकिन कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने इस नियम को तोड़ते हुए रेड कार्पेट पर एक बड़ी, न्यूड और लंबी ट्रेन वाली ड्रेस पहनकर एंट्री मारी। उन्होंने ये लुक पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा, "बड़ी, वॉल्युमिनस, न्यूड, लंबी ट्रेन। लीजिए #cannesfilmfestival, आपको नहीं पता आप क्या मिस कर रहे हैं।"
राजेश रोशन आज यानि 24 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं। राजेश रोशन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपने संगीत से हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं। पिछले 40 सालों से ज्यादा समय से इस इंडस्ट्री में सक्रिय रहकर उन्होंने ऐसे सदाबहार गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं। उनके गीतों ने कभी लोगों को भावुक किया तो कभी हंसी और खुशी से भर दिया।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट ने अपने शानदार डेब्यू से सबका ध्यान खींच लिया है। पेस्टल फ्लोरल गाउन, घुटनों के नीचे फ्रिल और नो-ज्वेलरी लुक में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स पहनें और न्यूड मेकअप के साथ बालों का बन बनाया। सोशल मीडिया पर आलिया की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह आधा चेहरा चाइनीज फैन से कवर किए हुए नजर आ रही हैं। फैंस उन्हें "क्वीन" कहकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया है।
