---विज्ञापन---

Entertainment: पर्स में किसकी फोटो रखते हैं Akshay Kumar, हाउसफुल 5 इवेंट में किया खुलासा

Entertainment की दुनिया में आपका स्वागत है! यहां आपको फिल्मी दुनिया की ताजा, दिलचस्प और एक्सक्लूसिव खबरें मिलेंगी, वो भी सबसे पहले और सबसे तेज।

Entertainment: नमस्कार! E24 के स्पेशल शो ‘Entertainment Live’ में आपका स्वागत है। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की धमाकेदार और एक्सक्लूसिव खबरें मिलती हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल आज की शुरुआत करते हैं। कान्स में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे ने अपना डेब्यू किया है। विशाल ने अपने आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं दूसरी ओर स्प्रिट में तृप्ति डिमरी की फीस रिवील हो गई है। रैपर एमीवे बंटाई ने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट दिया है। साथ ही मोहनलाल की ‘थुडारम’ भी ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। तो जुड़े रहिए हमारे साथ और जानिए एंटरटेनमेंट की हर हलचल, हर एक्सक्लूसिव अपडेट, सिर्फ और सिर्फ E24 के Entertainment Live शो पर….

19:28 (IST) 27 May 2025
दादा बायोपिक बना रहे नील नितिन मुकेश, बोले- मैं राइटर भी हूं...

नील नितिन मुकेश ने हाल ही में अपने दादा और सिंगर मुकेश की बायोपिक का ऐलान किया है। एक्टर ने न्यूज 18 से बातचीत में रिवील किया है कि वो पिछले 2 साल से बायोपिक पर काम कर रहे हैं और वो फिल्म में अपने दादा का किरदार निभा सकते हैं। एक्टर ने कहा, 'मैं और मेरी टीम काफी समय से कहानी पर काम कर रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं एक राइटर भी हूं और मेरा प्रोडक्शन हाउस भी है।'

https://www.instagram.com/p/DJBPJACsqeM/

19:00 (IST) 27 May 2025
पर्स में किसकी फोटो रखते हैं Akshay Kumar, हाउसफुल 5 इवेंट में किया खुलासा

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर जारी हो चुका है और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर ने खूब मस्ती भी की। इस दौरान एक्टर अक्षय ने अपने पर्स से एक फोटो निकाली है, जिसे वो हमेशा अपने पास रखते हैं और काफी मानते भी हैं। हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने खुलासा किया है कि वो चार्ली चैप्लिन के सबसे बड़े फैन हैं और उनकी फोटो अपने पर्स में भी रखते हैं।

https://www.instagram.com/p/DKKB4X0T_G4/?hl=en

18:38 (IST) 27 May 2025
Kannappa के VFX ड्राइव चोरी होने पर प्रोडक्शन हाउस ने तोड़ी चुप्पी

साउथ एक्टर विष्णू मांच की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर खबर सामने आई है कि उनके एक्शन सीन की हार्ड ड्राइव चोरी हो गई है। इस पर अब 'कन्नप्पा' के प्रोडक्शन हाउस 24 फ्रेम फैक्ट्री ने चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कन्नप्पा के दो लीड कैरेक्टर्स के बीच एक स्पेशल एक्शन सीक्वेंस और अहम वीएफएक्स वर्क वाली हार्ड ड्राइव को ट्रांजिट के दौरान चुरा लिया गया था। ड्राइव को हाइव स्टूडियो, मुंबई से भेजा गया था और इसे हमारे ऑफिशियल प्रोडक्शन ऑफिस में डिलीवर किया जाना था। चौंकाने वाली बात ये है कि पैकेज को गैर कानूनी तरीके से इंटरसेप्ट किया गया और श्री रघु नाम के शख्स ने उस पर साइन किया था, जिसने चारिता नाम की एक महिला के निर्देशों के तहत काम किया।'

18:14 (IST) 27 May 2025
श्रीलीला की पोस्ट पर इब्राहिम अली खान ने किया कमेंट, हो रही चर्चा

पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं, हालांकि वो अपनी पर्सनल वजह से चर्चा में आ गए हैं। श्रीलीला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जो चर्चा का विषय बन गई हैं। श्रीलीला की तस्वीरों से ज्यादा उनकी पोस्ट पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

18:00 (IST) 27 May 2025
'जब तक जीवन है..', Amitabh Bachchan ने किया नया क्रिप्टिक पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने दिल की बातें फैंस के साथ साझा करते हैं। बिग बी ने इस बीच एक बार फिर नया क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की लिखी पंक्तियां लिखी हैं। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है।' इस ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं।

17:40 (IST) 27 May 2025
Rupali Ganguly को कैसा लगा Housefull 5 का ट्रेलर, 'अनुपमा' ने किया पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखने के बाद एक्स पर ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अभी हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखा। मेरे भाई अक्षय कुमार को लोगों को हंसाते हुए देखने से बेहतर कुछ नहीं है। हम सभी उन्हें इस अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।उन्हें और 'Housefull5' की पूरी टीम को शुभकामनाएं।'

17:19 (IST) 27 May 2025
कमल हासन स्टारर Thug Life का 'ओ मारा' सॉन्ग आउट

कमल हासन की धमाकेदार गैंगस्टर मूवी ठग लाइफ का नया सॉन्ग 'ओ मारा' आउट हो गया है। हाई-ऑक्टेन एंथम 'ओ मारा' आ गया है, जिसे ए आर रहमान ने बनाया है। कुछ दिन पहले चेन्नई में सितारों से सजी एक शानदार पार्टी में ठग लाइफ का ऑडियो लॉन्च किया गया है।

https://www.instagram.com/saregamatamil/reel/DKJumitIA-r/

16:55 (IST) 27 May 2025
Mirzapur Season 4 कब Prime Video पर होगा रिलीज?

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 का फैंस को काफी इंतजार है। इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस बीच सीरीज पर अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

https://www.instagram.com/p/DHnZ49tiqaD/

16:39 (IST) 27 May 2025
स्टेज पर धड़ाम गिरी मशहूर सिंगर, फिर Shakira ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

मशहूर सिंगर शकीरा ने हाल ही में लोरान टूर के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए धड़ाम गिर पड़ी। शकीरा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज गिर जाती हैं। लेकिन तभी वो बड़े स्टाइल से डांस मूव्स करते हुए उठ जाती हैं। शकीरा का ये वीडियो देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

¡Tremendo susto! Shakira sufre aparatosa caída en pleno concierto 😱 pic.twitter.com/UpkmuxCHcS— Adri Toval (@TovalAdriana) May 21, 2025
16:30 (IST) 27 May 2025
Misha Agrawal के निधन के 1 महीने बाद परिवार ने लिखी दिल की बात

मीशा अग्रवाल ने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत से उनके फैंस और परिवार को गहरा सदमा पहुंचा था। अब मीशा की मौत के एक महीने बाद उनके परिवार ने मीशा के इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हे सब लोग, हम चुप्पी के लिए सच में खेद व्यक्त करते हैं। अपने दुख में, हम भूल गए कि आप में से बहुत से लोग भी इस गहरे नुकसान को महसूस कर रहे हैं। हम जानते हैं कि मीशा आप सभी के लिए कितनी मायने रखती थी। भले ही वो अब हमारे साथ शारीरिक रूप से नहीं है, लेकिन उसकी आत्मा बहुत ज़िंदा है। इसलिए, विनम्र दिलों के साथ, हम वह जारी रखना चाहते हैं जो उसने शुरू किया था। हम उसके पेज को सक्रिय और उसी खुशी, गर्मजोशी और जुड़ाव से भरा रखना चाहते हैं जो उसने हमेशा इतनी सहजता से दिया। हम जल्द ही फिर से साझा करना शुरू करेंगे, ताकि उनकी विरासत को प्यार और रोशनी से सम्मानित किया जा सके। अगर आपके कोई सवाल या अनुरोध हैं, तो बेझिझक हमें डीएम करें।'

16:20 (IST) 27 May 2025
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्किप्ट का हिस्सा...

सोनू सूद का सोशल मीडिया पर बिना हेलमेट चलाए वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी वजह से लोग उनको ट्रोल भी कर रहे थे। अब अपने वीडियो पर सफाई देते हुए सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, 'सुरक्षा सर्वप्रथम। हम हमेशा कानून का पालन करते हैं, हेलमेट के बिना एक पुरानी क्लिप हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा थी। इसलिए कृपया अनदेखा करें। सुरक्षित यात्रा करें, समझदारी से यात्रा करें। हमेशा हेलमेट पहनें।'

16:00 (IST) 27 May 2025
Midnight Hospital फेम एक्टर का निधन, कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?

सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर चोई जंग वू का निधन हो गया है, उन्होंने 27 मई को आखिरी सांस ली। 'मिडनाइट हॉस्पिटल' और 'सिटी हंटर' जैसे कोरियन ड्रामा में अहम रोल निभाने वाले एक्टर चोई जंग वू ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर से फैंस और परिवार समेत साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। ब्लेस ईएनटी ने खबर की पुष्टि की है, लेकिन उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। एक्टर का अंतिम संस्कार 29 मई की सुबह 10 बजे जिम्पो के वूरी अस्पताल अंतिम संस्कार हॉल में किया जाएगा।

15:10 (IST) 27 May 2025
Housefull 5 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नरगिस संग मस्ती करते दिखे अक्षय कुमार

हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में नरगिस फाखरी की पीठ पर अक्षय कुमार ने एक पेपर चिपका दिया है और वो इस बात से अंजान स्टेज पर इधर-उधर भाग रही हैं। आखिर में सोनम उनकी बैक से कागज हटाती हैं, तो वो उसे अक्षय पर लगा देती हैं। उस पर वहां खड़े सब लोग हंसने लगते हैं।

https://www.instagram.com/p/DKJuX4WMR73/?hl=en

14:52 (IST) 27 May 2025
'राणा नायडू 2' में दिखेगा सुनील ग्रोवर का टशन, राणा दग्गुबाती संग आए नजर

नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'राणा नायडू 2' का फैंस इंतजार कर रहे हैं और उसकी रिलीज डेट भी रिवील हो गई है। यह सीरीज 13 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और उससे पहले ही सीरीज को लेकर अपडेट आया है कि इस सीरीज से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जुड़े हैं और उनका एक वीडियो भी आया है। उसमें साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DKJSLGfy8yZ/?hl=en

14:25 (IST) 27 May 2025
दोस्त की शादी में स्पेन पहुंची आलिया भट्ट, वीडियो हो रहा वायरल

आलिया भट्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी दोस्त की शादी में नजर आ रही हैं। आलिया ने स्पेन में अपनी दोस्त की शादी में खूब मस्ती की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कलरफुल लगंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

14:08 (IST) 27 May 2025
प्रभास की 'द राजा साब' की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें कब देगी दस्तक?

प्रभास की मच-अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' 5 दिसंबर 2025 को थियेटर में रिलीज होगी। हालांकि अभी रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

13:49 (IST) 27 May 2025
Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-सस्पेंस से भरी हाउसफुल 5, आते ही छा गया ट्रेलर

Housefull 5 Trailer Out: अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस मूवी का ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसमें जैकलीन, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की कॉमेडी के साथ जैकी श्रॉफ और संजय दत्त की पुलिसगिरी भी देखने को मिलने वाली है। सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइडजी हाउसफुल की पांचवी किस्त का ट्रेलर आया है, जो कॉमेडी से भरा है।

https://www.instagram.com/p/DKJmdHBtS3D/

13:33 (IST) 27 May 2025
Thudaram OTT Release: कब और कहां रिलीज होगी मोहनलाल की 'थुडारम'?

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। मोहनलाल की फिल्म 'थुडारम' थियेटर के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म 'थुडारम' 30 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

13:17 (IST) 27 May 2025
प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच सावधानी से सीढ़ियां उतरती दिखीं शूरा खान, देखें वीडियो

अरबाज खान की दूसरी बेगम शूरा खान को लेकर काफी समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी तक खान परिवार की तरफ से ऐसी हुई गुड न्यूज अभी फैंस क साथ साझा नहीं की गई है। ऐसे में प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच शूरा खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो संभालकर सीढ़िया उतरती दिख रही हैं। मगर वो पैपराजी को बिना पोज दिए अपनी कार में बैठकर वहां से निकल जाती हैं।

https://www.instagram.com/p/DKJgyC7Jxr5/?hl=en

13:04 (IST) 27 May 2025
Covid-19 की चपेट में आई TV एक्ट्रेस, Joyeeta Chatterjee हुईं आइसोलेट

कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा हैं और अब एक और एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ गई हैं। 'बालवीर' और 'क्लास ऑफ 2020' फेम एक्ट्रेस जोइता चटर्जी कोविड पॉजिटव निकला है, उसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बताया है कि उनको खांसी और जुकाम जैसे लक्षण थे, उसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था।

https://www.instagram.com/p/CssTaZ2I8bC/

12:48 (IST) 27 May 2025
Mistry Teaser Out: जासूसी का कहानी लेकर आए राम कपूर, वर्दी में दिखीं मोना सिंह

राम कपूर और मोना सिंह स्टारर नई वेब सीरीज 'म‍िस्‍त्री' का टीजर आउट हो गया है। ये एक जासूस की कहानी है,जिसमें थ्रिलर के साथ-साथ कॉमेडी पंच भी आपको देखने को मिलेंगे। राम कपूर और मोना सिंह की'म‍िस्‍त्री' अगले महीने 27 June से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म JioHotstar पर स्‍ट्रीम होगी।

https://www.instagram.com/p/DKJTVwPM-Tf/

12:39 (IST) 27 May 2025
American Music Awards 2025 में नोरा फतेही ने बिखेरा हुस्न जलवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने वेगास में अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स शो अटेंड किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक्ट्रेस ने सिल्वर सीक्विन वाली एक ब्लैक ड्रेस पहनी। वहीं उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ इसे कैरी किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है।

https://www.instagram.com/reel/DKJChmMRzF5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1f326ed8-6933-4358-90a0-9ac34a8cf5da

12:07 (IST) 27 May 2025
Deewaniyat की रिलीज डेट आउट, सोनम बाजवा संग नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की अपकमिंग फिल्म दिवानियत की रिलीज डेट सामने आ गई है। मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर की है। पोस्ट में हर्षवर्धन संग सोनम बाजवा नजर आ रही हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'गांधी जयंती और दशहरे पर सिनेमाघरों में दिखेगी मोहब्बत, नफरत और एक दीवाने की दीवानियत!' अब इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

https://www.instagram.com/p/DKJTQo4T5Yk/

11:54 (IST) 27 May 2025
TMKOC छोड़ने पर 'गोली' ने जारी किया बयान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेमस किरदार गोली यानी कुश शाह ने शो को छोड़ दिया है। वहीं कुश ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शो छोड़ना महत्वपूर्ण था क्योंकि कुछ अलग करने का समय आ गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे सेट की बहुत याद आती है। क्योंकि मैं वहां घर जैसा फील करता था। ये शो लोगों को बहुत पसंद है। इसलिए ये कभी बंद ही नहीं होगा। मैं भी इसे वास्तव में पसंद करता हूं।

https://www.instagram.com/p/CUjjGdTqr7Z/?hl=en&img_index=1

11:10 (IST) 27 May 2025
Jennifer Lopez ने स्टेज पर डांसर्स को किया किस, वीडियो वायरल

अमेरिकन पॉप स्टार और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने स्टेज पर डांसर्स को किस कर सबको हैरान कर दिया। एक्ट्रेस 'कैन्ट गेट इनफ ऑफ यू' पर परफॉर्म करते हुए दो डांसर्स को किस करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं उनके फैंस इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके डांस परफॉर्मेंस पर भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

10:48 (IST) 27 May 2025
Deepika Padukone को Sandeep Reddy Vanga ने किया अनफॉलो?

दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा 'स्प्रिट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दीपिका मूवी से भी बाहर हो गई हैं। वहीं खबर सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा ने अनफॉलो कर दिया है। उनकी फॉलोइंग लिस्ट में दीपिका का नाम नहीं दिख रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये गलती से हुआ है या फिर वांगा ने 'स्प्रिट' के चलते एक्ट्रेस को अनफॉलो किया है।

10:26 (IST) 27 May 2025
Emiway Bantai का Sidhu Moosewala को ट्रिब्यूट, स्पेशल गाना किया रिलीज

रैपर एमीवे बंटाई ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट दिया है। एमीवे ने सिद्धू के लिए स्पेशल गाना रिलीज किया है। साथ ही उन्होंने इस गाने का टाइटल 'ट्रिब्यूट टू सिद्धू मूसेवाला' रखा। ये ट्रैक मूसेवाला के फेमस गाने 'डोगर' का एक नया वर्जन है। एमीवे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया है। बता दें सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

https://www.instagram.com/reel/DKHZA_-SKDb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=19bf5307-33f3-43d8-b0c8-938af7cfe89a

10:06 (IST) 27 May 2025
OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार मोहनलाल की Thudarum

मोहनलाल की 'थुडारम' थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रही है। मूवी जियो हॉटस्टार पर 30 मई को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धमाकेदार कमाई की। ओटीटी पर आप इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में देख सकते हैं। इसमें मोहनलाल के साथ-साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली, अर्शा चंदिनी बैजू, थॉमस मैथ्यू, संगीत प्रताप और कृष्णा प्रभा मुख्य भूमिका में हैं।

09:13 (IST) 27 May 2025
बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की अर्जी

डीनो मोरिया ने अपनी लीगल टीम के जरिए किला कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की है। इस मामले पर मोरिया से बीते सोमवार पूछताछ हुई। इसमें उनसे यूबीओ राइडज कंपनी के संचालन, वित्तीय प्रवाह और केतन कदम से उनके संबंधों को लेकर लगभग 20 से 25 सवाल पूछे गए। बता दें कदम की पत्नी और सैंटिनो मोरिया ने 2020 में कोविड 19 महामारी के दौरान संयुक्त रूप से एक कंपनी स्थापित की थी। ये कंपनी आधिकारिक रूप से एक इलेक्ट्रिक बग्गी सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकृत थी, लेकिन पुलिस का दावा है कि इसे एक पाइपलाइन से संबंधित व्यवसाय के रूप में प्रस्तुत किया गया ताकि संदिग्ध वित्तीय लेनदेन को अंजाम दिया जा सके।

https://www.instagram.com/p/Bc9kyJIgu4S/

08:38 (IST) 27 May 2025
Bhool Chuk Maaf देखने के बाद Wamiqa Gabbi ने डांस कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस की फैमिली ने मूवी देखने के बाद डांस करके जश्न मनाया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी ही खूबसूरत पोस्ट शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। बता दें 'भूल चूक माफ' में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं।

https://www.instagram.com/p/DKHo1QzTqTP/?hl=en&img_index=1

07:57 (IST) 27 May 2025
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सोनू सूद पर पुलिस कार्रवाई

सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो हिमाचल प्रदेश के स्पीति में शर्टलेस बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। वहीं अब लाहौल पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

07:10 (IST) 27 May 2025
Bhool Chuk Maaf चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में चौथे दिन ही फुस्स हो गई। पहले दिन अच्छी कमाई करने के बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन सिर्फ 4.75 करोड़ की कमाई की। वीकेंड के मुकाबले ये आंकड़ा घटता दिखाई दे रहा है। वहीं मूवी की कुल कमाई की बात करें तो अब तक राजकुमार राव की मूवी ने 32.75 करोड़ की कमाई की है।

https://www.instagram.com/p/DJ-55jJop10/

07:07 (IST) 27 May 2025
Colors ने शो को लेकर दिया हिंट, फैंस बोले- नागिन या बिग बॉस?

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक व्यक्ति की आंख की पोस्ट शेयर की है। वहीं साथ में कैप्शन में लिखा है, 'कमिंग सून।' हालांकि अभी तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि कलर्स ने किस शो को लेकर हिंट दिया है। वहीं फैंस इस पर रिएक्ट करते हैं। कोई 'बिग बॉस' बता रहा है तो कोई 'नागिन'। क्योंकि इन दोनों शोज का ही ऑडियंस में काफी बज बना हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DKHr0pbIsqE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=87883e2b-d495-4f28-b779-8e446374a97d

07:02 (IST) 27 May 2025
Spirit मूवी में Tripti Dimri की फीस हुई रिवील

संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म Spirit में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली है। वहीं इस मूवी में कितनी फीस ले रही हैं, ये भी रिवील हो गया है। तेलुगु 360 जैसी तेलुगु साइटों के अनुसार तृप्ति इसके लिए 4 करोड़ की फीस ले रही हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने ये ऑफिशियल नहीं किया है। बता दें दीपिका ने जो अमाउंट मूवी के लिए मांगा था उसके मुकाबले ये कम है। क्योंकि फीस के चलते ही दीपिका की भी मूवी में बात नहीं बन पाई थी और वो बाहर हो गई थीं।

https://www.instagram.com/p/DI9HL7PzGtu/?hl=en&img_index=1

06:57 (IST) 27 May 2025
Cannes 2025 में Vishal Pandey ने किया डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विशाल पांडे ने दो डेब्यू किए। एक तो रेड कार्पेट पर वॉक की, वहीं दूसरी ओर यहां से उनकी उनकी इंटरनेशनल फिल्म 'फार अवे फ्रॉम होम' की शुरुआत हुई। विशाल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेब्यू बहुत खास होते हैं और यहां मैं 2 डेब्यू कर रहा हूं। मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'फार अवे फ्रॉम होम' के साथ।' विशाल ने व्हाइट आउटफिट में खूब सुर्खियां बटोरी।

https://www.instagram.com/p/DKHxXm0MEzG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=964b3125-9c3e-4dcf-85db-1aa87ab5c47c

First published on: May 27, 2025 06:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.